फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज द्वारा प्रदेश में ई - टिकटिंग (haryana roadways E ticket System) को लेकर काम शुरू हो चुका है. इसे लेकर हायर की गई एजेंसी के ट्रेनरों द्वारा कंडक्टरो को बाकायदा ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने में ही पूरे प्रदेश में ई टिकटिंग की व्यवस्था लागू हो जाएगी जिससे यात्रियों को लाभ होगा और साथ ही रोडवेज को भी फायदा मिलेगा.
फरीदाबाद के रोडवेज जनरल मैनेजर के अनुसार उनके पास लगभग 126 मशीन आ चुकी हैं और ट्रेनर द्वारा कंडक्टरो को ट्रेनिंग देने का काम भी चालू है. उन्होंने कहा कि हायर की गई एजेंसी के ट्रेनरों द्वारा कंडक्टरो को ई टिकटिंग की ट्रेनिंग काम का शुरू कर दिया गया है. इस ट्रेनिंग के दौरान कंडक्टरों को बताया जा रहा है कि उन्हें किस प्रकार यात्रियों को मशीन के माध्यम से टिकट देनी है.
उन्होंने कहा कि जैसे ही यह ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी और मुख्यालय से आदेश आएगा तो उसी समय प्रदेश में ई टिकटिंग शुरू हो जाएगी. ई - टिकटिंग की ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर अमन शर्मा ने बताया कि वह रोजाना 20 से 25 कंडक्टरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और ई टिकटिंग मशीन में फिलहाल टिकट बनाते समय यात्री को कैश पेमेंट करना होगा. हालांकि मशीन में कार्ड सिस्टम भी है जो बाद में लागू किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP