ETV Bharat / state

16वें दिन भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके जिले में कितना है दाम - हरियाणा में पेट्रोल की कीमत

तेल कंपनियां पिछले 16 दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.

haryana petrol diesel price 22 june 2020
16वें दिन भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के रेट
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:31 PM IST

चंडीगढ़: तेल कंपनियां पिछले 16 दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम में उनकी लागत के मुताबिक वृद्धि कर रही हैं. सोमवार (22 जून) को फरीदाबद में पेट्रोल 78.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमत 77.66 रुपये प्रति लीटर है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 76.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है दाम

जिले का नामपेट्रोल का दामबढ़ोत्तरीडीजल का दाम बढ़ोत्तर
चंडीगढ़₹76.58₹0.32₹70.48₹0.52
गुरुग्राम₹77.66₹0.32₹71.14₹0.50
फरीदाबाद₹78.00₹0.32₹71.45₹0.53
अंबाला₹77.41₹0.32₹70.90₹0.52
करनाल₹77.34₹0.32₹70.82₹0.52
कुरुक्षेत्र₹77.51₹0.32₹70.99₹0.53
पानीपत₹77.25₹0.33₹70.73₹0.52
रोहतक₹77.72₹0.32₹71.17₹0.52
सोनीपत₹77.56₹0.32₹71.03₹0.53
जींद₹77.62₹0.32₹71.08₹0.53

7 जून से बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप संशोधन की शुरुआत की थी. कंपनियों ने सात जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन का काम फिर शुरू किया है. इससे पहले मार्च 2020 के बीच में इसे रोक दिया गया था. सात जून से पहले करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.

ये भी पढ़ें- फीस वसूली मामला: निजी स्कूलों को HC से नहीं मिली कोई राहत, सितंबर तक टली सुनवाई

चंडीगढ़: तेल कंपनियां पिछले 16 दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम में उनकी लागत के मुताबिक वृद्धि कर रही हैं. सोमवार (22 जून) को फरीदाबद में पेट्रोल 78.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमत 77.66 रुपये प्रति लीटर है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 76.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है दाम

जिले का नामपेट्रोल का दामबढ़ोत्तरीडीजल का दाम बढ़ोत्तर
चंडीगढ़₹76.58₹0.32₹70.48₹0.52
गुरुग्राम₹77.66₹0.32₹71.14₹0.50
फरीदाबाद₹78.00₹0.32₹71.45₹0.53
अंबाला₹77.41₹0.32₹70.90₹0.52
करनाल₹77.34₹0.32₹70.82₹0.52
कुरुक्षेत्र₹77.51₹0.32₹70.99₹0.53
पानीपत₹77.25₹0.33₹70.73₹0.52
रोहतक₹77.72₹0.32₹71.17₹0.52
सोनीपत₹77.56₹0.32₹71.03₹0.53
जींद₹77.62₹0.32₹71.08₹0.53

7 जून से बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप संशोधन की शुरुआत की थी. कंपनियों ने सात जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन का काम फिर शुरू किया है. इससे पहले मार्च 2020 के बीच में इसे रोक दिया गया था. सात जून से पहले करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.

ये भी पढ़ें- फीस वसूली मामला: निजी स्कूलों को HC से नहीं मिली कोई राहत, सितंबर तक टली सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.