फरीदाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला रविवार को फरीदाबाद पहुंचे. जहा उन्होंने जजपा के साथ बसपा के कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली.
बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करने की अपील की. दुष्यंत चौटाला की माने तो पूरी ताकत से दोनों पार्टियां प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी और प्रदेश को लूटने वाली सरकार से निजात दिलाएंगी. दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उन्हें पार्टी से बाहर निकालने वाले लोगों को मंथन करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का दावा, हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 का भी आंकड़ा पार करेगी BJP
दुष्यंत ने कहा कि हम पिछले 10 महीने के अंदर आज प्रदेश की विपक्षी पार्टी के रूप में खड़े हैं और अगले 10 सप्ताह के अंदर बसपा और जजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रचार में भी भ्रष्टाचार है. यह धीरे-धीरे सामने आ रहा है कि 20-20 लाख रूपए के बिस्किट खा गए. जबकि मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया है.