ETV Bharat / state

फरीदाबाद में लगी फूल वाली घड़ी पूरे शहर को बताती है समय, लोगों के लिए बनी सेल्फी प्वाइंट - town park Faridabad

हरियाणा के फरीदाबाद में फ्लोरल क्लॉक (Floral Clock in Faridabad) लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. स्वीटजरलैंड के जिनेवा शहर में लगी घड़ी की तर्ज पर इसे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बनवाया था.

Floral Cloak in Faridabad
फरीदाबाद में फ्लोरल क्लोक
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 6:10 PM IST

फरीदाबादः आपने कई तरह की क्लॉक यानि घड़ी देखी होगी लेकिन जो घड़ी हम आपको दिखायेंगे वो आपने पहले शायद ही देखी हो. ये है फरीदाबाद के टाउन पार्क में लगी फूल घड़ा यानि फ्लोरल क्लॉक (Floral Clock in Faridabad). यह घड़ी अपने आप में खास है. क्योंकि जब भी आप घड़ी को देखते हैं तो आप सिर उठाकर देखते हैं लेकिन इस घड़ी को देखने के लिए आपको सिर को झुकाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह घड़ी किसी टावर या किसी हाइट पर नहीं लगी है बल्कि जमीन पर लगी है.

घड़ी बनी सेल्फी प्वाइंट- इस घड़ी को आप देखेंगे तो बिना फोटो लिए आप अपने आपको नही रोक पाएंगे. यही वजह है कि फरीदाबाद के टाउन पार्क में स्थित यह फ्लोरल क्लॉक (Floral Clock in town park Faridabad) अब लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है. इस घड़ी को देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. इस घड़ी को फूल घड़ी के नाम से भी जाना जाता है. फूलों से सजी यह घड़ी बिजली से चलती है. इस घड़ी की खास बात यह भी है कि बारिश, धूप, आंधी-तूफान किसी भी मौसम का इस पर कोई असर नहीं पड़ता.

फरीदाबाद में लगी फूल वाली घड़ी पूरे शहर को बताती है समय, लोगों के लिए बनी सेल्फी प्वाइंट

15 लाख रुपये में बनी है फ्लोरल क्लॉक- फूलों से सजी इस घड़ी की लागत 15 लाख रुपये है. इसको 2018 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल (Former cabinet minister Vipul Goyal Haryana) ने बनवाया था. स्मार्ट सिटी के टाउन पार्क में स्वीटजरलैंड के जिनेवा में लगी घड़ी की तर्ज पर ये फूल घड़ी लगाई गई है. इस घड़ी को तीन महीने में नोएडा की राका इंटरप्राईजेज कम्पनी ने बनाया था. जिसे सीधे जीपीएस से जोड़ा गया है.

स्वीटजरलैंड से लिया गया है मॉडल- पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि एक लगभग 10 साल पहले वो स्वीटजरलैंड घूमने गये थे. जिनेवा शहर में एक फ्लावर वॉच लगी थी. जहां हजारों लोग सेल्फी ले रहे थे. उन्होंने कहा कि जब वो विधायक और मंत्री बना तो इस वॉच को लगवाया. अब ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. घड़ी देखने आए राहुल शर्मा बताते हैं कि पहली बार मैंने पार्क में घड़ी देखी है जो काफी आकर्षक है. इससे लोकल टूरिस्ट होते हैं. टाउन पार्क में 1992 से पापड़ बेचने वाले गंगा सिंह बताते हैं कि इस घड़ी को लगे 4-5 साल हो गए. बहुत सारे लोग रोज यहां सेल्फी लेने आते हैं.

नगर निगम के पास है देख-रेख की जिम्मेदारी- घड़ी की देखरेख का जिम्मा नगर निगम के पास है. धरती के ऊपर बनी इस घड़ी में जिस तरह से पावर सपोर्ट दिया गया है. देखकर लगेगा जैसे यह सूर्य की रोशनी से चल रही हो. लेकिन जीपीएस सिस्टम से लैस इस घड़ी को देखने के बाद आप को पता नहीं चलेगा कि यह घड़ी बिजली से चलती है. क्योंकि घड़ी के आसपास फूलों की सजावट मिलेगी. यही वजह है कि टाउन पार्क की खूबसूरती में ये घड़ी चार चांद लगा रहा है.

फरीदाबादः आपने कई तरह की क्लॉक यानि घड़ी देखी होगी लेकिन जो घड़ी हम आपको दिखायेंगे वो आपने पहले शायद ही देखी हो. ये है फरीदाबाद के टाउन पार्क में लगी फूल घड़ा यानि फ्लोरल क्लॉक (Floral Clock in Faridabad). यह घड़ी अपने आप में खास है. क्योंकि जब भी आप घड़ी को देखते हैं तो आप सिर उठाकर देखते हैं लेकिन इस घड़ी को देखने के लिए आपको सिर को झुकाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह घड़ी किसी टावर या किसी हाइट पर नहीं लगी है बल्कि जमीन पर लगी है.

घड़ी बनी सेल्फी प्वाइंट- इस घड़ी को आप देखेंगे तो बिना फोटो लिए आप अपने आपको नही रोक पाएंगे. यही वजह है कि फरीदाबाद के टाउन पार्क में स्थित यह फ्लोरल क्लॉक (Floral Clock in town park Faridabad) अब लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है. इस घड़ी को देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. इस घड़ी को फूल घड़ी के नाम से भी जाना जाता है. फूलों से सजी यह घड़ी बिजली से चलती है. इस घड़ी की खास बात यह भी है कि बारिश, धूप, आंधी-तूफान किसी भी मौसम का इस पर कोई असर नहीं पड़ता.

फरीदाबाद में लगी फूल वाली घड़ी पूरे शहर को बताती है समय, लोगों के लिए बनी सेल्फी प्वाइंट

15 लाख रुपये में बनी है फ्लोरल क्लॉक- फूलों से सजी इस घड़ी की लागत 15 लाख रुपये है. इसको 2018 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल (Former cabinet minister Vipul Goyal Haryana) ने बनवाया था. स्मार्ट सिटी के टाउन पार्क में स्वीटजरलैंड के जिनेवा में लगी घड़ी की तर्ज पर ये फूल घड़ी लगाई गई है. इस घड़ी को तीन महीने में नोएडा की राका इंटरप्राईजेज कम्पनी ने बनाया था. जिसे सीधे जीपीएस से जोड़ा गया है.

स्वीटजरलैंड से लिया गया है मॉडल- पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि एक लगभग 10 साल पहले वो स्वीटजरलैंड घूमने गये थे. जिनेवा शहर में एक फ्लावर वॉच लगी थी. जहां हजारों लोग सेल्फी ले रहे थे. उन्होंने कहा कि जब वो विधायक और मंत्री बना तो इस वॉच को लगवाया. अब ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. घड़ी देखने आए राहुल शर्मा बताते हैं कि पहली बार मैंने पार्क में घड़ी देखी है जो काफी आकर्षक है. इससे लोकल टूरिस्ट होते हैं. टाउन पार्क में 1992 से पापड़ बेचने वाले गंगा सिंह बताते हैं कि इस घड़ी को लगे 4-5 साल हो गए. बहुत सारे लोग रोज यहां सेल्फी लेने आते हैं.

नगर निगम के पास है देख-रेख की जिम्मेदारी- घड़ी की देखरेख का जिम्मा नगर निगम के पास है. धरती के ऊपर बनी इस घड़ी में जिस तरह से पावर सपोर्ट दिया गया है. देखकर लगेगा जैसे यह सूर्य की रोशनी से चल रही हो. लेकिन जीपीएस सिस्टम से लैस इस घड़ी को देखने के बाद आप को पता नहीं चलेगा कि यह घड़ी बिजली से चलती है. क्योंकि घड़ी के आसपास फूलों की सजावट मिलेगी. यही वजह है कि टाउन पार्क की खूबसूरती में ये घड़ी चार चांद लगा रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.