फरीदाबाद: जिले के सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की क्वालिटी फुटवियर इंडस्ट्री नाम की जूता बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग (fire in factory in faridabad) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आस पास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक 70 से 80 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी, और रविवार दोपहर करीब 1 बजे आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारण करोड़ों का माल जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में क्वालिटी फुटवियर इंडस्ट्री के नाम से ये जूता फैक्ट्री है. ये इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नम्बर-32, गली नम्बर 6 में बनी हुई है. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के मुताबिक रात में लगभग 10 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से कंपनी की तीसरी मंजिल पर आग लगी. जिसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के वक्त कंपनी में 3 लोग मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें- वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, इन दो जिलों में स्थिति गंभीर
वहीं आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कंपनी मालिक के दोस्त ने बताया कि देर रात लगभग 10 बजे आग लगी थी. 70 से 80 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ चुकी हैं. फैक्ट्री के अंदर करोड़ों का माल था जो कि जलकर राख हो गया है. वहीं संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह ने बताया कि कंपनी में आग लगने से करोड़ों के माल का नुकसान बताया जा रहा है. 70 से 80 गाड़ियां आग बुझाने के लिए आई थी. दोपहर करीब 1 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं कोई जान हानि नहीं हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP