फरीदाबाद: बादशाह खान अस्पताल से एक बार फिर गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है. दरअसल, ये मामला फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल का है, जहां एक बार फिर मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. एक दिन पहले ही इसी तरह की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई थी. अस्पताल में लगातार हो रही मारपीट से डॉक्टरों में डर का माहौल है. डॉक्टर कह रहे हैं कि आखिर ऐसे हालात वो कैसे इलाज करें.
बता दें कि फरीदाबाद लगभग 25 लाख की आबादी वाला शहर है और इलाज के नाम पर मात्र एक 200 बेड का बड़ा सिविल अस्पताल और इस अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर प्राइवेट सिक्योरटी गार्ड है. इन प्राइवेट सुरक्षकर्मियों का किसी को कोई खौफ नहीं है. ऐसे में डॉक्टर और स्टाफ खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते.
ये भी पढ़ें- खस्ता हालत में रेवाड़ी का ये सरकारी स्कूल, लड़कियों के लिए शौचालय तक नहीं
अस्पताल में घुसकर कुछ लोगों ने इलाज कराने आए युवकों के साथ मारपीट की. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में पहले इलाज कराने को लेकर मरीजों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. डॉक्टरों की मानें तो देर रात एक व्यक्ति अपना इलाज कराने आया था. तभी गंभीर हालत में दूसरा मरीज अस्पताल जा पहुंचा जिसकी हालात को देखकर उसका इलाज पहले किया गया.
इसी बात पर नाराज मरीज ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. बता दें कि इस घटना के बाद से डॉक्टरों और स्टाफ में भय का माहौल है. डॉक्टरों का कहना है कि वो ऐसे माहौल में इलाज नहीं कर सकते. ऐसे में प्रशासन को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.