फरीदाबाद: गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार 8 जून से देश भर में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है, ऐसे फरीदाबाद में भी धार्मिक स्थल खोलने की पूरी तैयारी की गई. लेकिन इन तैयारियों को जल्दी ही झटका भी लग गया. क्योंकि सरकार ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में धार्मिक स्थल खोलने पर फिलहाल रोक लगा दी है.
कोविड-19 के मरीजों की संख्या फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार ने धार्मिक स्थलों को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. जिसके मुताबिक फरीदाबाद में अभी धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे.
मंदिरों को किया गया सैनिटाइज
इससे पहले फरीदाबाद के एनआईटी में बने सबसे प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के मंदिर को 8 जून से खुलने की उम्मीद थी. इसी के चलते मंदिरों को सैनेटाइज किया गया. लेकिन सरकार के आदेश आने के बाद अब भी मंदिर समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.
मुख्य द्वार पर होगी सैनिटाइजेशन मशीन
प्रधान सेवक जगदीश भाटिया ने कहा कि जब भी मंदिर खुलेंगे. तब उसके मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइज करने की मशीन लगा दी जाएगी. इसके अलावा मंदिर में आने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि मंदिर में अंदर आने के बाद ना तो कोई प्रसाद चढ़ाएगा, और न ही किसी प्रकार की धूप बत्ती जलाएगा.
ये भी पढे़ं- मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा