फरीदाबाद: हाल ही में उत्तर प्रदेश में नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया था. जिसमें हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी किरण बाला ने हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर पुलिस डिपार्टमेंट के साथ परिवार का नाम भी रोशन किया है. हरियाणा के फरीदाबाद में तैनात एसपीओ किरण बाला ने साबित कर दिया है कि अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. नेशनल गेम्स में उन्होंने हैंडबॉल में गोल्ड और बॉस्केटबॉल में सिल्वर मेडल जीता है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में एसपीओ किरण बाला ने बताया कि बचपन से ही उन्हें खेल का शौक था. बॉस्केटबॉल और हैंडबॉल में वो 1 दर्जन से अधिक बार स्टेट और 6 बार नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं. इस दौरान कई मेडल भी उन्होंने जीते हैं. किरण बाला ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के साथ खेल के लिए समय निकालना काफी चुनौतिपूर्ण रहता है. उन्होंने कहा कि इस बीच उन्हें घर की जिम्मेदारी भी संभालनी होती है, लेकिन इसे मैनेज करना पड़ता है.
जैसे ही उनकी ड्यूटी खत्म होती है तो वो कोशिश करती हैं कि थोड़ी देर मैदान पर जाकर प्रैक्टिस कर ले. उन्होंने कहा कि जब भी मुझे ड्यूटी से छुट्टी मिलती है. तो मैं अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देती हूं. उन्होंने कहा कि एक बार हम टाइम सेट कर लें तो कुछ भी पॉसिबल है. बता दें कि फरीदाबाद में तैनात एसपीओ किरण बाला चरखी दादरी जिले की रहने वाली हैं. साल 2017 में वो फरीदाबाद पुलिस में बतौर एसपीओ भर्ती हुई. किरण बाला फरीदाबाद के कोतवाली थाने में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें- Medal In World Cup : सरबजोत सिंह ने गोल्ड और वरुण तोमर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
किरण बाला का रुझान हमेशा से ही खेल के प्रति रहा और यही वजह है कि हाल ही में नेशनल गेम्स में हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड और बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल हासिल किया है. किरण बाला ने 2022 में आयोजित स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया था, 2003 में हरियाणा स्टेट गेम्स में भी पहले स्थान पर रहीं. 31वें स्टेट गेम्स में भी किरण बाला ने पहला स्थान प्राप्त किया. उसके बाद किरण बाला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. किरण बाला इंटरनेशनल गेम्स में भी खेलना चाहती हैं, लेकिन उनके पास इतना बजट नहीं है कि वो इस गेम्स में भाग ले सकें और ना ही इतना समय की उस स्तर की तैयारी कर सकें.