फरीदाबाद: देश में हर साल सड़क हादसों (Road Accidents) में लाखों लोगों की मौत होती है. इतनी बड़ी संख्या में मौत होने की वजह है कि हादसे में शिकार लोग सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, ज्यादातर मामलों में घायल व्यक्ति सड़क पर मदद के लिए गुहार लगाता रहता है, लेकिन लोग पुलिसिया कार्रवाई में पड़ने से बचने के लिए घायल के नजदीक तक नहीं जाते हैं. ऐसे में फरीदाबाद पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है.
फरीदाबाद पुलिस ने घायल को अस्पताल तक पहुंचाने वाले लोगों को नकद प्रोत्साहन राशि (Cash Award Road Accidents Helpers) देने का भी शुरुआत की है. फरीदाबाद पुलिस का मानना है कि लोगों को इससे प्रोत्साहन मिलेगा और पुलिस के साथ-साथ लोग भी घायलों की मदद करने में आगे बढ़कर सामने आएंगे. साथ ही पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि सड़क हादसे में अगर कोई घायल होता है तो उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग ना करके सबसे पहले उसको अस्पताल पहुंचाएं. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि अस्पताल पहुंचाने वाले से किसी तरह की ना तो कोई पूछताछ की जाएगी.
गिरिराज कुमार फरीदाबाद में रहते हैं. गिरिराज ने फरीदाबाद पुलिस की ओर से किए गए पहल की तारीफ की. वो कहते हैं कि अक्सर देखा गया है सड़क पर जब कोई एक्सीडेंट होता है तो लोग घायलों की मदद करने की बजाए, वहां वीडियो बनाने लगते हैं. उनका कहना है कि लोग इसलिए भी मदद के लिए आगे नहीं आते क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं पुलिस उन्हें बेवजह परेशान करेगी. वहीं फरीदाबाद के ही रहने वाले कुलदीप कुमार ने फरीदाबाद पुलिस की ओर से प्रोत्साहन राशि देने की पहल को काफी प्रभावशाली बताया. उन्होंने कहा कि अब लोग प्रोत्साहन राशि और सम्मान के लिए बढ़चढ़ कर सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि इससे लोगों में जागरुकता भी आएगी.
ये पढ़ें- गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया मारपीट का आरोप
ये बात सौ प्रतिशत सही है कि लोग जागरुकता के अभाव की वजह से और कार्रवाई के डर से सड़क हादसों घायल लोगों की मदद नहीं करते. अगर हम सिर्फ फरीदाबाद जिले की बात करें तो जनवरी 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक 132 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है. ज्यादातर मामलों में इलाज की देरी मौत का कारण बनी है. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि फरीदाबाद पुलिस का ये काम काफी कारगर साबित हो सकता है.
ये पढे़ं- ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां, जानिए कैसा रहा है इस सीट का इतिहास