फरीदाबाद: पीएम मोदी का आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद फरीदाबाद के उद्योगपति खुश नजर आ रहे हैं. शहर के उद्योगपतियों ने ईटीवी भारत से इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पीएम के इस ऐलान का स्वागत किया और इसे राष्ट्रहित की सकारात्मक कदम बताया.
इस आर्थिक पैकेज के ऐलान पर फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने कहा कि वो प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं, लेकिन अब इसका बंटवारा वित्त मंत्रालय को करना है, इसीलिए अब वित्त मंत्रालय को जरूरत है कि अच्छी प्लानिंग के साथ इस पैकेज का बंटवारा करें ताकि हर वर्ग को बराबर मदद मिले.
अच्छे से बंटवारा होगा तो सबको लाभ होगा
उद्योगपतियों का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से इंडस्ट्रीज का बहुत बुरा हाल चल रहा है. इंडस्ट्रीज बंद है ऐसे में कई तरह की दिक्कतें उद्योगपतियों के सामने हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय की तरफ से राहत पैकेज का बंटवारा अच्छे से होता है तो निश्चित तौर पर सभी को विकसित होने में मदद मिलेगी.
कम हो ब्याज दरें- लघु उद्योगपति
कुछ उद्योगपतियों ने का कहना है कि इस राहत पैकेज का हिस्सा एमएसएमई और लघु उद्योग उद्योगों को भी सही से मिले. इन उद्योगों के लिए ब्याज दर बहुत ही कम रखी जाए. इसके अलावा कागजी कार्रवाई कम हो तो बेहतर काम किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अब तक इंडस्ट्रीज बुरे हाल से गुजर रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने जिस तरह से आर्थिक सहायता की बात कही है. इससे कहीं ना कहीं इंडस्ट्रीज को मदद मिलेगी और एक बार फिर से इंडस्ट्रीज अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी.
ये पढ़ें- हिसार के डॉक्टर रमेश पूनिया मामले में गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश