फरीदाबाद: नवरात्रि के दौरान देश के विभिन्न शहरों के जैसे हरियाणा के फरीदाबाद में भी डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था. लेकिन, सेक्टर- 87 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया नाइट के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. शिकायत मिलते पर फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
फरीदाबाद में डांडिया नाइट में विवाद: जानकारी के अनुसार , सेक्टर- 87 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सोसाइटी और आसपास के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया था. मृतक के परिजनों ने बताया डांडिया डांस के दौरान 2 युवक उनकी 25 वर्षीय बेटी का नंबर मांग रहे थे, जिसका विरोध किया गया तो दोनों दोनों युवकों ने युवती के माता-पिता के साथ और भाई के साथ धक्का-मुक्की की. इस दौरान धक्का लगने से युवती के पिता नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दोनों धक्का मुक्की और मारपीट करने के साथ-साथ बेटी से नंबर मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है.
देर रात सेक्टर- 87 प्रिंसेस सोसाइटी में डांडिया डांस के दौरान एक 50 से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. परिजनों की शिकायत पर 2 युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया है कि 2 युवक जो प्रिंस सोसाइटी में ही रहते हैं और मृतक भी अपने परिवार के साथ प्रिंस सोसाइटी में ही रहता है. डांडिया डांस के दौरान कुछ युवकों ने एक युवती का हाथ टच कर दिया था, जिस पर विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान ही धक्का मुक्की हुई. इस दौरान धक्का लगने से एक व्यक्ति नीचे गिर गया. व्यक्ति को अस्पताल भी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. - जमील खान, जांच अधिकारी पुलिस
ये भी पढ़ें: Woman Murder In Faridabad: फरीदाबाद में चाकू गोदकर महिला का मर्डर, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप