फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि यमुना किनारे बसे शाहजहांपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में दो लोगों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. झगड़े में एक पक्ष के 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर करीब 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटा बल्लभगढ़ तहसील अस्पताल की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि दोपहर के समय गांव में एक रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. मामूली कहासुनी के चलते अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया. हमले में एक ही पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बल्लभगढ़ के एसएमओ टीसी गिढ़वाल ने बताया कि यमुना किनारे शाहजहांपुर गांव में हुए झगड़े में दो लोगों की मौत की सूचना है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, घायल शख्स ने बताया कि उनकी बहन उपला लेने के लिए गई थी. तो गांव के एक पक्ष के लोगों ने रास्ते के विवाद को लेकर उसकी बहन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में उनके परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है.