ETV Bharat / state

Murder In Faridabad: फरीदाबाद में बदमाश बेखौफ, शहर में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, 6 दिन में 6 मर्डर - फरीदाबाद में 6 दिन में 6 मर्डर

फरीदाबाद में पिछले 6 दिनों से लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले 6 दिनों में 6 हत्या के मामले सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है. फरीदाबाद में आज एक बार फिर से हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. (Murder in Faridabad)

Murder In Faridabad
फरीदाबाद में 6 दिन में 6 मर्डर
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 1:27 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद में हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है लगातार फरीदाबाद क्राइम सिटी होता जा रहा है. जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फरीदाबाद में आज फिर एक हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. चिंता की बात यह है कि पिछले 6 दिनों में हत्या का छठा मामला सामने आया है. इस बार एक ट्रक ड्राइवर की हत्या हुई है, जो 23 जुलाई से लापता था.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन दिन में तीसरी हत्या से सनसनी, गाजीपुर क्षेत्र के जीवन नगर में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार आज सुबह आईएमटी क्षेत्र में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव सड़े-गले अवस्था में पाई गई है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान रामपुर के विंकल के रूप में हुई है. विंकल एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है.

परिजनों के मुताबिक, विंकल 23 जुलाई को यहां डिलीवरी करने आया था. यहां से उसे उत्तराखंड जाना था, लेकिन क्योंकि अगले दिन रविवार था तो सोमवार के दिन गाड़ी लोड होकर उत्तराखंड जानी थी. परिजनों के मुताबिक उनकी अंतिम बाद 23 जुलाई को ही हुई थी. उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पुलिसकर्मी की हत्या: हुड़दंग करने से रोका तो युवक ने सिर में मारा पत्थर, आरोपी गिरफ्तार

आज सुबह उन्हें पता चला कि विंकल की लाश आईएमटी इलाके में मिली है, जिसके बाद वहां पहुंचे. परिजनों के मुताबिक विंकल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में परिजन इस घटना से हैरान हैं कि आखिर उसकी हत्या किसने कर दी. परिजनों ने जब कंपनी के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि अंतिम बार विंकल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान ले रही है. बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. - महेंद्र पाठक, एसएचओ, सदर थाना बल्लभगढ़

गौर रहे कि फरीदाबाद में 6 दिन में हत्या के 6 मामले पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है. आए दिन कहीं ना कहीं शव मिलना पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार फरीदाबाद पुलिस ऐसे मामलों पर कब तक लगाम लगाती है.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद में हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है लगातार फरीदाबाद क्राइम सिटी होता जा रहा है. जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फरीदाबाद में आज फिर एक हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. चिंता की बात यह है कि पिछले 6 दिनों में हत्या का छठा मामला सामने आया है. इस बार एक ट्रक ड्राइवर की हत्या हुई है, जो 23 जुलाई से लापता था.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन दिन में तीसरी हत्या से सनसनी, गाजीपुर क्षेत्र के जीवन नगर में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार आज सुबह आईएमटी क्षेत्र में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव सड़े-गले अवस्था में पाई गई है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान रामपुर के विंकल के रूप में हुई है. विंकल एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है.

परिजनों के मुताबिक, विंकल 23 जुलाई को यहां डिलीवरी करने आया था. यहां से उसे उत्तराखंड जाना था, लेकिन क्योंकि अगले दिन रविवार था तो सोमवार के दिन गाड़ी लोड होकर उत्तराखंड जानी थी. परिजनों के मुताबिक उनकी अंतिम बाद 23 जुलाई को ही हुई थी. उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पुलिसकर्मी की हत्या: हुड़दंग करने से रोका तो युवक ने सिर में मारा पत्थर, आरोपी गिरफ्तार

आज सुबह उन्हें पता चला कि विंकल की लाश आईएमटी इलाके में मिली है, जिसके बाद वहां पहुंचे. परिजनों के मुताबिक विंकल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में परिजन इस घटना से हैरान हैं कि आखिर उसकी हत्या किसने कर दी. परिजनों ने जब कंपनी के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि अंतिम बार विंकल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान ले रही है. बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. - महेंद्र पाठक, एसएचओ, सदर थाना बल्लभगढ़

गौर रहे कि फरीदाबाद में 6 दिन में हत्या के 6 मामले पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है. आए दिन कहीं ना कहीं शव मिलना पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार फरीदाबाद पुलिस ऐसे मामलों पर कब तक लगाम लगाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.