फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में अवैध रूप से बने फार्म हाउस पर कार्रवाई करने पहुंचा वन विभाग और नगर निगम का दस्ता एक बार फिर से खाली हाथ लौट आया. दस्ते ने पहाड़ में अंदर तक बने हुए छह फार्म हाउस की चारदीवारी तोड़ी. जबकि वन विभाग के पास ऐसे करीब 90 फार्म हाउस की सूची है, जिसमें कार्रवाई करनी है. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान ने एक फार्म हाउस मालिक के साथ हुई कहासुनी के दौरान उसे थप्पड़ जड़ दिया. संयुक्त आयुक्त ने उस व्यक्ति के खिलाफ अनखीर चौकी पुलिस को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत दी है.
अरावली में अवैध रूप से बन रहे फार्म हाउसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पिछले दिनों जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने वन विभाग को आदेश दिए थे. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था. कार्रवाई से पहले वन विभाग ने सर्वे कर करीब 45 फार्म हाउस सहित 90 अवैध निर्माण चिन्हित किए थे.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
इस दौरान एक फार्म पर कार्रवाई के दौरान उसके मालिक ने संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान को कुछ दस्तावेज दिखाए. संयुक्त आयुक्त ने वे दस्तावेज देखने के बाद उन्हें नकली बताते हुए दस्ते को कार्रवाई के आदेश दिए. इस पर वह व्यक्ति उनके साथ बहस करने लगा और यहां तक कह दिया कि नगर निगम के अधिकारी पैसे खाने के लिए ये सब कर रहे हैं. इस पर संयुक्त आयुक्त ने उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपना कोट उतार दिया और कहा कि मेरा डंडा लेकर आओ.