फरीदाबाद: जिले में आक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन कई बार चेतावनी दे चुका है. प्रशासन ने दुकानदारों को बुधवार तक अंतिम समय दिया था. आज उन दुकानदारों को दी गई मौहलत खत्म हो गई है. जब दुकानदार बाज नहीं आए तो आखिरकार अधिकारियों को सड़कों पर ही उतरना पड़ा और करीब 23 चालान काट दिए गए.
एसडीएम त्रिलोकचंद और पुलिस के एसीपी जयवीर राठी के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज सारे शहर में घूम कर अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान 23 दुकानदारों के खिलाफ डिजिटल चालान भी किए.
ये भी पढ़ेंः- 1 रुपये में कर्मचारी करते हैं पोस्टमॉर्टम का काम, कांट-छांट करने के लिए पीनी पड़ती है शराब
इस मौके पर एसीपी जयवीर राठी ने दुकानदारों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया. सड़कों पर कब्जा जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बार तो चालान किए हैं और आगे से पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.