फरीदाबाद: प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ बांटा पुल के नीचे बनी अस्थाई रूप से दुकानों को तोड़ दिया. पिछले कई सालों से लोगों ने पुल के नीचे कब्जा करके अस्थाई रूप से दुकानें बनाई हुई थी. जिस कारण बाटा फ्लाईओवर के नीचे जाम की स्थिति बनी रहती थी.
फ्लाईओवर के नीचे बड़ी संख्या में दुकानें होने के कारण यहां पर आगजनी जैसी घटना होने के बाद दमकल विभाग का पहुंचना लगभग नामुमकिन था. कुछ ही महीने पहले नीलम फ्लाईओवर के नीचे इसी तरह कब्जा करके बनाएगी दुकान में आग लगने से नीलम फ्लाईओवर को भारी नुकसान पहुंचा था और कई सप्ताह तक फ्लाईओवर को बंद रखना पड़ा था.
दरअसल पुल के नीचे खाली जमीन देखकर लोग मनचाहा कब्जा करके अस्थाई रूप से दुकान बना लेते थे. ऐसे में वहां पर सुरक्षा के कोई यंत्र नहीं होते हैं. नीलम फ्लाईओवर हादसे को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने बाटा फ्लाईओवर के नीचे दिए गए कब्जों को हटाया और दुकानों को तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: लग्जरी कार में पुलिस ने बरामद की 25 पेटी अवैध शराब, चालक फरार