फरीदाबाद: 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स' (Juniors Kaun Banega Crorepati) के मंच पर छोटे उस्तादों ने बड़ा धमाल मचाया हुआ है. फरीदाबाद के 11 वर्ष के आदित्य ने भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अपने ज्ञान से अचंभित कर दिया. उन्होंने इस शो में साढ़े बारह लाख रुपए की राशि जीती. यह राशि आदित्य को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलेगी. केबीसी के बाद जब वह स्कूल लौटे तो उनके शिक्षक, दोस्त और साथी छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया. आदित्य मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14 में कक्षा 6 का छात्र है.
फरीदाबाद के आदित्य (Aditya of Faridabad in KBC) बुधवार रात को केबीसी (जूनियर) में अमिताभ के समक्ष हॉट सीट पर बैठकर केबीसी में खेलते नजर आए थे. अमिताभ बच्चन के सवालों का उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से जवाब दिया. अमिताभ बच्चन भी आदित्य से अपने अंदाज में सवाल पूछ रहे थे. आदित्य और अमिताभ बच्चन की जुगलबंदी (Juniors aditya surprise amitabh bachchan) देखने लाइक थी. केबीसी में विजेता बनने के बाद जब आदित्य स्कूल लौटे तो उनके शिक्षक, दोस्त और साथी छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें: रिपोर्ट: KBC में बिग बी के समाने 'हॉट सीट' पर नजर आएंगी हिसार की महिला डॉक्टर
इस मौके पर आदित्य ने कहा कि उन्हें भी अब एक सेलिब्रिटी होने का एहसास हो रहा है. वह साढ़े बारह लाख रुपए जीत कर संतुष्ट है. उसे इस बात का गर्व है कि वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे थे. आदित्य ने कहा कि केबीसी में जाना उनके सपने का साकार होने जैसा है. उन्होंने केबीसी में जाने के लिए खूब मेहनत की थी. उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले और डॉन पसंद है. आदित्य की मां आरती और पिता मोहित श्रीवास्तव उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश है.
उनकी मां के अनुसार इतनी कम उम्र में बेटे ने हमें गर्व महसूस करवाया है. यह हमारी जिंदगी के बेहतरीन पल हैं. आदित्य की स्पेस में ज्यादा रुचि है और वह अलग-अलग तरह के डाटा एकत्र करता रहता है. एक बार आदित्य ने कहीं विश्व युद्ध प्रथम व द्वितीय के बारे में पढ़ लिया तो वह उसकी पूरी जानकारी जुटाने में लग गया था. उसको विश्व के सभी प्रमुख देशों की राजधानी के नाम और उन देशों के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में भी जानकारी है. वहीं आदित्य के पिता मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बेटे आदित्य पर गर्व है. उसे नई-नई चीजों की जानकारी जुटाने की जिज्ञासा रहती है. वह बचपन से पढ़ने में रुचि रखता है और बड़ा होकर देश का नाम रोशन करना चाहता है.