ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, NIT एक्सईएन पर लगाए आरोप

बिजली कर्मचारियों ने फरीदाबाद में प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने (electricity workers Protest in Faridabad) एनआईटी एक्सईएन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

electricity workers Protest in Faridabad
फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:01 PM IST

फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिवीजन एनआईटी ने फरीदाबाद सेक्टर-23 कार्यालय पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कर्मचारियों की जायज मांगें नहीं माने जाने का आरोप लगाया. इस दौरान कर्मचारियों ने निगम मैनेजमेंट और एक्सईएन एनआईटी फरीदाबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विवेक प्रधान और विनोद शर्मा ने एनआईटी फरीदाबाद डिवीजन के एक्सईएन कुलदीप अत्रि पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सईएन एनआईटी अपने बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. गर्मी और आंधी, तूफान के इस मौसम में कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों और समुचित संसाधन के मजबूरीवश काम करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर इस दौरान कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.

electricity workers Protest in Faridabad
फरीदाबाद सेक्टर-23 कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

पढ़ें : हिसार में बिजली कर्मचारियों की बैठक, रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करने का ऐलान

इससे पहले भी कई कर्मचारी साथी हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद अधिकारी मिलने तक को तैयार नहीं है. कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी जायज मांग पूरी करने को कह रहे हैं, यह हमारा हक है और हमें मिलना चाहिए. फरीदाबाद में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब इन मांगों के लिये यूनियन लिखित में अपना मांग पत्र अधिकारियों को देती है तो अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं होते, इतना ही नहीं कोई अधिकारी मांग पत्र लेने को तैयार नहीं होता.

कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जाती है तब तक फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहेगा. गौरतलब है कि यह कर्मचारी पिछले कई सालों से अपनी मांगों के लिए प्रशासन से गुहार लगा चुका है और कई बार उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बावजूद अभी तक उनकी सुनवाई नहीं की गई है. कर्मचारियों की मुख्य मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर है.

पढ़ें : भिवानी में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर विधायक को सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, कर्मचारी समान काम समान वेतन के तहत वेतन देने व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौतें हुई हैं. उनके परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. बिजली कर्मचारियों ने इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की है लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. जिसकी वजह से अब कर्मचारी एक बार फिर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिवीजन एनआईटी ने फरीदाबाद सेक्टर-23 कार्यालय पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कर्मचारियों की जायज मांगें नहीं माने जाने का आरोप लगाया. इस दौरान कर्मचारियों ने निगम मैनेजमेंट और एक्सईएन एनआईटी फरीदाबाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विवेक प्रधान और विनोद शर्मा ने एनआईटी फरीदाबाद डिवीजन के एक्सईएन कुलदीप अत्रि पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सईएन एनआईटी अपने बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. गर्मी और आंधी, तूफान के इस मौसम में कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों और समुचित संसाधन के मजबूरीवश काम करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर इस दौरान कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.

electricity workers Protest in Faridabad
फरीदाबाद सेक्टर-23 कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

पढ़ें : हिसार में बिजली कर्मचारियों की बैठक, रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करने का ऐलान

इससे पहले भी कई कर्मचारी साथी हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद अधिकारी मिलने तक को तैयार नहीं है. कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी जायज मांग पूरी करने को कह रहे हैं, यह हमारा हक है और हमें मिलना चाहिए. फरीदाबाद में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब इन मांगों के लिये यूनियन लिखित में अपना मांग पत्र अधिकारियों को देती है तो अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं होते, इतना ही नहीं कोई अधिकारी मांग पत्र लेने को तैयार नहीं होता.

कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जाती है तब तक फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहेगा. गौरतलब है कि यह कर्मचारी पिछले कई सालों से अपनी मांगों के लिए प्रशासन से गुहार लगा चुका है और कई बार उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बावजूद अभी तक उनकी सुनवाई नहीं की गई है. कर्मचारियों की मुख्य मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर है.

पढ़ें : भिवानी में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर विधायक को सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, कर्मचारी समान काम समान वेतन के तहत वेतन देने व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौतें हुई हैं. उनके परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. बिजली कर्मचारियों ने इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की है लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. जिसकी वजह से अब कर्मचारी एक बार फिर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.