फरीदाबाद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को फरीदाबाद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की शिकायतों को सुना और उनका निपटारा भी किया. मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में खाद की कमी से लेकर इनेलो के जेजेपी में विलय जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी पलटवार किया (Dushyant Chautala On Randeep Surjewala) है.
रणदीप सुरजेवाला द्वारा प्रदेश शराब के ठेके 10:00 बजे तक खोलने और दुकानदारों की दुकान 6:00 बजे ही बंद कराने के आरोप लगाया. अब इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें प्रदेश की चिंता छोड़कर पंजाब और राजस्थान की ज्यादा चिंता करनी चाहिए. जहां उनकी सरकार हैं उन्हें वहां देखना चाहिए. उनके यहां शराब के ठेके हरियाणा से भी ज्यादा वक्त तक खोले जा रहे हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार द्वारा शराब के ठेके दस बजे तक खोलने के फैसले पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खट्टर-दुष्यंत जी का मानना है कि #Covid_19 शराब के ठेकों पर न आता, न फैलता. क्या इन लोगों को चुना था हरियाणा ने? क्या ऐसे चलाएंगे हरियाणा?. क्या दुकानदार कोरोना फैलाते हैं पर ठेके नहीं?
इनेलो का जेजेपी पार्टी में विलय पर उन्होंने कहा कि जो उनके भाई दिग्विजय सिंह चौटाला ने जो कहा है, उसे हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता ध्यान में रखकर आगे काम करेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान किस पार्टी को समर्थन करेंगे इस सवाल को टालते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह जाएंगे तब देखा जाएगा कि कहां किसके पक्ष में प्रचार किया जाए.
ये भी पढ़ें-दिग्विजय चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर किया पलटवार, बोले-2024 में होगा इनेलो का जेजेपी में विलय
प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में खाद को लेकर कोई कमी नहीं है. जहां डीएपी की कोई कमी नहीं है वहीं यूरिया की जरूर किल्लत है. क्योंकि केंद्र सरकार यूरिया इंपोर्ट करती है और हमें उपलब्ध करवाती है जिसमें देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह केमिकल फर्टिलाइजर मिनिस्टर से मिल कर आए थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हरियाणा की जितनी भी यूरिया की डिमांड है वह इस महीने के आखिर तक पूरी कर दी जाएगी.
इसके अलावा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की इस बैठक में देहात की 18 शिकायतों समेत बची हुई 16 परिवाद भी निपटाई गई हैं. जबकि कुछ शिकायतों को अगली बैठक के लिए पेंडिंग छोड़ दिया गया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पिछली बार ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उनके द्वारा फायर एनओसी लेने को लेकर दिए गए आदेश का पालन अभी तक नहीं हो पाया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा एक बार फिर सभी विभागों के एचओडी को आदेश दिए हैं कि अगली बैठक तक सभी सरकारी बिल्डिंगों के एनओसी ले लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP