फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाली गर्मी को लेकर लोगों को सुचारू रूप से पीने का पानी उपलब्ध हो इस पर भी चर्चा हुई है. वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी होली के कार्यक्रमों को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया है, उसी को देखते हुए उन्होंने भी अपने सभी होली के प्रोग्राम स्थगित कर दिए हैं.
कोरोना को लेकर सरकार गंभीर
उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाना चाहिए जितना संभव हो सके वह होली खेलने से बचें। शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर है फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. इस मौके पर मंत्री ने निगम में अपने समस्याओं को लेकर आए लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को भी निपटाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए. इस मौके पर फरीदाबाद के नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ललित नागर से किसी की जाति दुश्मनी नहीं
वहीं मूलचंद शर्मा से जब पूछा गया कि कांग्रेस के विधायक ललित नागर के घर पर पिछले 58 घंटों से इनकम टैक्स की रेड चल रही है तो उन्होंने कहा कि ललित नागर से किसी की कोई जाति दुश्मनी नहीं है और अब तो विधानसभा के चुनाव भी बीत चुके हैं. डिपार्टमेंट अपना काम कर रहा है और सभी को पता है कि ललित नागर के तार रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े हुए हैं.