फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही के (Doctor negligence in Faridabad) चलते मरीज परेशान हैं. बल्लभगढ़ के प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर डॉक्टर समय पर पहुंचना तो दूर कई-कई दिनों तक डिस्पेंसरी में आते तक नहीं. इलाज करवाने आये मरीजों का कहना है कि डॉक्टरों के न होने से उन्हें इलाज करवाने में दिक्कतें (Patient problem in Faridabad) आती हैं. उन्होंने प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर सही इलाज न मिलने के भी आरोप लगाये हैं.
कुछ मरीजों का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों को पिछले 3-4 महीने से प्राइमरी हेल्थ सेंटर (Primary health center Faridabad) में देखा ही नहीं. इससे पता चलता है कि सीनियर डॉक्टर घर पर बैठ कर सरकारी तनखा ले रहे हैं. हरियाणा सरकार ने आम लोगों के लिये उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र बनाए हैं. ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े. हरियाणा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार (Health services in Haryana) हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है.
लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल स्टाफ समय पर नहीं पहुंचता. हरि बिहार अर्बन प्राईमरी हेल्थ सेंटर में भी यही चल रहा है. जहां पिछले कई महीनों से डॉक्टर सेंटर पर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते इलाज कराने आने वाले लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. इलाज करवाने के लिये आये लोगों का आरोप है कि यहां पर बीमारियों की दवाई भी नहीं मिलती. डॉक्टर बाहर की दवाईयां लिखते हैं.
मामले को लेकर बल्लभगढ़ एसएमओ टीसी गढ़वा (Ballabhgarh SMO TS Gharva) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले भी सीनियर डॉक्टर को मौखिक हिदायतें दी जा चुकी हैं. उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ लिखित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ताकि आगे से कोई डॉक्टर लापरवाही न बरते. देखना होगा कि उच्च स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाते हैं. क्या कार्यवाही ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ की जाती है.