फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पुन: हुए चुनावों में संजीव चौधरी प्रधान चुने गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सत्येंद्र भड़ाना को शिकस्त दी है. सत्येंद्र भड़ाना 62 मतों से संजीव चौधरी से हार गए. बता दें कि पहली बार ईवीएम से बार चुनाव हुए हैं. जबकि पिछली बार हुए चुनावों में काफी हंगामा हुआ था और चुनाव रद्द कर दिया गया था.
वहीं वरिष्ठ उपप्रधान नीरज सचदेवा, उपप्रधान देवेंद्र कपासिया उर्फ देबू, सचिव नरेंद्र पाराशर, कार्यकारी सदस्य रविदत्त शर्मा, संयुक्त सचिव विपिन यादव, अतिरिक्त सचिव सर्वेश कौशिक, कोषाध्यक्ष सचिन चंदीला वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य संजय वर्मा ने जीत हासिल की.
आपको बता दें कि जिला बार के लिए 5 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसमें संजीव चौधरी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया था और बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा को शिकायत की थी. तब दोनों पक्षों के वकीलों ने काफी हंगामा भी किया था. जिसके बाद बार काउंसिल ने वह चुनाव रद्द कर नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया था.
अब नवनियुक्त प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है. प्रधान बनने के बाद मैं अपनी टीम के साथ सबसे पहले नए वकीलों के लिए सीटें और चेंबर मुहैया कराने के प्रयास करुंगा. इसके बाद हाउसिंग सोसायटी का प्रावधान करवाने के प्रयास किए जाएंगे.