ETV Bharat / state

मृत बाज के पैर में लगे मिले सोलर उपकरण, जांच में जुटे वन्यजीव अधिकारी - सोलर सिस्टम

सिकरोना गांव में एक मृत बाज पाया गया, जिसके शरीर पर सोलर उपकरण बंधा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

जंगल में मिला मृत बाज
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 9:32 PM IST

फरीदाबाद: सिकरोना गांव के जंगल में सोलर उपकरण जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बाज के शव को वन्य जीव अधिकारियों को सौंपा. जिसके दोनों पैरों में भी संदिग्ध वस्तु लगी है. पुलिस और वन्य जीव अधिकारी मामले की जांच में जुटे.


बाज के शरीर पर लगे इस सोलर सिस्टम जैसे ट्रांसमीटर और इसके पैरों मे लगे दो छल्ले जैसी संदिग्ध वस्तुओं को देखकर लगता है कि ये कुछ संदिग्ध वस्तुएं है जो इस बाज के शरीर और पैरों में फिट की गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो


दरअसल फरीदाबाद के गांव सिकरोना के जंगलों में ये बाज ग्रामीणों ने मृत अवस्था में देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंचये खबर सुनते ही बिना देरी किए मौके पर जा पहुंचे और जब बाज को देखा तो उन्हें भी लगा की बाज के शरीर के ऊपर एक सोलर पैनल जैसी चिप लगी है और उसके पैरों मे भी कुछ संदिग्ध वस्तु बंधी हुई है.

undefined


सरपंच ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा पहुंची. मृत बाज को कब्जे मे लेकर फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को इसके बारे मे बताया. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत बाज को अपने कब्जे मे लेकर चले गए. फिलहाल बाज कापोस्टमार्टम किया जाएगा.


वहीं पुलिस के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ अधिकारी को दी वाइल्डलाइफ अधिकारी और वह अपने अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं.

फरीदाबाद: सिकरोना गांव के जंगल में सोलर उपकरण जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बाज के शव को वन्य जीव अधिकारियों को सौंपा. जिसके दोनों पैरों में भी संदिग्ध वस्तु लगी है. पुलिस और वन्य जीव अधिकारी मामले की जांच में जुटे.


बाज के शरीर पर लगे इस सोलर सिस्टम जैसे ट्रांसमीटर और इसके पैरों मे लगे दो छल्ले जैसी संदिग्ध वस्तुओं को देखकर लगता है कि ये कुछ संदिग्ध वस्तुएं है जो इस बाज के शरीर और पैरों में फिट की गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो


दरअसल फरीदाबाद के गांव सिकरोना के जंगलों में ये बाज ग्रामीणों ने मृत अवस्था में देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंचये खबर सुनते ही बिना देरी किए मौके पर जा पहुंचे और जब बाज को देखा तो उन्हें भी लगा की बाज के शरीर के ऊपर एक सोलर पैनल जैसी चिप लगी है और उसके पैरों मे भी कुछ संदिग्ध वस्तु बंधी हुई है.

undefined


सरपंच ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा पहुंची. मृत बाज को कब्जे मे लेकर फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को इसके बारे मे बताया. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत बाज को अपने कब्जे मे लेकर चले गए. फिलहाल बाज कापोस्टमार्टम किया जाएगा.


वहीं पुलिस के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ अधिकारी को दी वाइल्डलाइफ अधिकारी और वह अपने अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं.

Download link 
https://we.tl/t-oCd8tEeEns

स्टोरी-:फरीदाबाद मे सोलर पैनल जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से सनसनी,पुलिस ने बाज के शव को वन्य जीव अधिकारियों को सौंपा,दोनो पैर मे भी लगी है संदिग्ध वस्तु,पुलिस और वन्य जीव अधिकारी जाँच में जुटे। 

एंकर-: दिल्ली सटे फरीदाबाद के सिकरोना गाँव के जंगलो मे ट्रांसमीटर जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से सनसनी फैल गई ।गौरतलब है की गाँव के सरपंच ने बाज को पुलिस को सौंपा दिया जिसके बाद पुलिस ने बाज को वन्य जीव अधिकारीयों के हवाले कर दिया।अब वाइल्ड लाइफ अधिकारी फरीदाबाद पहुंचेंगे जिसके बाद बाज का पोस्टमार्टम किया जायेगा ।

वीओ-: गौर दे देखिए बाज के शरीर पर लगे इस सोलर सिस्टम जैसे ट्रांसमीटर और इसके पैरो मे लगे दो छल्ले जैसी संदिग्ध वस्तुओं को जिन्हे देख कर लगता है की ये कुछ संदिग्ध वस्तुएं है जो इस बाज के शरीर और पैरो मे फिट की गई है।दरसल मे फरीदाबाद के गाँव सिकरोना के जंगलों मे ये बाज ग्रामीणों द्वार मृत अवस्था मे देखा गया था ।जिसके बाद उन्होने इसकी सूचना गाँव के सरपंच को दी सरपंच  ये खबर सुनते ही बिना देरी किये मौके पर जा पहुँचे और जब बाज को देखा तो उन्हे भी लगा की बाज के शरीर के ऊपर एक सोलर पैनल जैसी चिप लगी है ओर उसके पैरो मे भी कुछ संदिग्ध वस्तु बंधी हुई है।सरपंच को कुछ भी समझ नहीं आया तो उन्होने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा पहुंची और मृत बाज को कब्जे मे लेकर फॉरेस्ट और वाईल्ड लाईफ अधिकारियों को इसके बारे मे बताया जिसके बाद वाईल्ड लाईफ अधिकारी मौके पर पहुँचे और मृत बाज को अपने कब्जे मे लेकर चली गई ।अब बाज का  पोस्टमार्टम किया जायेगा ।

बाईट-:सचिन सरपंच,गाँव सिकरोना (पकिस्तान और भारत मे तनाव का माहौल देश की सुरक्षा की दृष्टी से देखते हुए हमने पुलिस को सूचना दी।

बाईट-:ग्रामिण।

वीओ-: वहीं इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की मानें तो उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और जांच की तो पाया कि मृत बाज के शरीर पर कुछ इलेक्ट्रिक वस्तु बंधी हुई है जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ अधिकारी को दी वाइल्डलाइफ अधिकारी और वह अपने अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।

बाईट-:SI,सत्यपाल।

शॉट्स 

मृत बाज के शरीर पर लगे इलेक्ट्रिक सिस्टम 
बाइट्स 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.