फरीदाबाद: सोमवार को फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. संजय कुमार ने कहा कि फरीदाबाद में सबसे पहले वैक्सीन प्राप्त करना वाकई अभिभूत करने वाला अनुभव था.
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर प्रशंसनीय कदम उठाया है. ये पूरी प्रक्रिया बेहद व्यवस्थित है और सरकारी अधिकारियों के अलावा मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ इस पूरे अभियान पर नजर रखे हुए है.
ये भी पढे़ं- जगाधरी में महिला ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि ये अभियान सुगमतापूर्वक संचालित हो. ये प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का अवसर है और मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस अभियान में सहयोग कर इसे भारी सफलता दिलाएं, ताकि हम जल्द से जल्द भारत को कोविड मुक्त बना सकें.
डॉ. संजय कुमार ने कहा कि भारत विश्व में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है और मैं इसके जरिए एक कोविड मुक्त भारत का सपना देख रहा हूं. मैं सभी से बढ़-चढ़कर इस अभियान को समर्थन देने का आह्वान करता हूं.