फरीदाबाद: पिछले कई महीनों से लगातार चल रहे डेंगू बुखार (Faridabad dengue) के प्रकोप के चलते नारियल पानी (coconut water price rise) के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जो नारियल पानी पहले 40 रुपये था वह आज 70 रुपये तक बेचा जा रहा है. बुखार और डेंगू के इस मौसम में लोग नारियल पानी का खूब प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में नारियल पानी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है.
मरीजों के शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए और प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए भी नारियल पानी का प्रयोग किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग के अनुसार भी नारियल पानी का प्रयोग शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में सहायक साबित होता है. इसके अलावा नारियल पानी के कई अन्य फायदे भी हैं इसीलिए लोग भारी मात्रा में नारियल का पानी भी पी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर से जाने डेंगू की पूरी जानकारी, कौन-कौन से होते हैं टेस्ट, शरीर में कितने प्लेटलेट्स हैं जरूरी
नारियल पानी विक्रेता जगदीश ने बताया कि पहले एक नारियल पानी की कीमत 40 रुपये थी, लेकिन अब अचानक डिमांड बढ़ने के कारण कीमत भी बढ़ गई है. डेंगू के मामले बढ़ने के कारण लोग नारियल पानी ज्यादा पी रहे हैं. हालांकि जैसे ही डेंगू के मामले कम होने लगेंगे तो नारियल पानी की कीमत भी कम हो जाएगी. बता दें कि, पूरे हरियाणा में इस वक्त डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ऐसे में डेंगू के बुखार से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.