फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द (CM Manohar Lal in Faridabad) गांव पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने नाथ संप्रदाय से संबंधित खड़ेश्री बाबा अवदूत नाथ (Baba Avdhoot Nath) द्वारा 12 बरस की कठिन तपस्या पूरी होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और बाबा का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, अलवर से सांसद बालक नाथ और विधायक गण भी मौजूद रहें.
इस आयोजन में पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आने वाले थे, लेकिन किसी निजी कारणों से आयोजना में नहीं पहुंच पाए. इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से हजारों साधु-संत भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को यज्ञ में आहुति डालते हुए काम क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार को स्वाहा करके यहां से अपने घर को लौटना चाहिए. क्योंकि आज समाज में इन ही चीजों की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने पानीपत को दी 1768 करोड़ की सौगात, नई शुगर मिल का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा की आज वह खड़ेश्री बाबा अवदूत नाथ द्वारा खड़े होकर 12 बरस की कठिन तपस्या पूरी होने पर कार्यक्रम और भंडारे में शिरकत करने आए हैं, जिसे देख उन्हें कुंभ के मेले जैसी अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि यह देश तप और तपस्वियों की कृपा से लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है. देश के साधु संतों ने इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस देश की संस्कृति ऋषि मुनियों और साधु संतों के आदर्शों से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि वह यहां से बाबा का आशीर्वाद लेकर वापस लौट रहे हैं.