फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ब्रांडेड पैकेट में नकली नमक बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया ( tata salt factory busted in faridabad) है. मौके से टीम ने भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया है. इस नमक को टाटा सॉल्ट का लेबल लगाकर बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही थी. टीम की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ निवासी कपिल मित्तल के रूप में हुई है.
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया हमे गुप्त सूचना मिली कि गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राधा स्वामी सत्संग आश्रम के नजदीक प्लॉट नम्बर 191 के सामने बनाये गए शेड में टाटा नमक की नकली पैकिंग की जा रही है. यही नहीं नमक को असल तौर पर स्थानीय बाजार में बेचकर ज्यादा मुनाफा भी कमाया जा रहा है.
इस सूचना के मिलते ही फौरन डीएसपी जगदीश और उप निरिक्षक सतबीर सिंह उप निरीक्षक के साथ साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिन की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. टीम ने पाया कि केके ट्रेडर्स नाम से एक फैक्ट्री चल रही थी. उसमें नमक को पीसने व पैकिंग की तीन मशीनें थीं.
वहीं बहुत सा नमक खुले में जमीन पर पड़ा था. नमक को मशीन में पीसकर उसे टाटा साल्ट के लेवल लगे प्लास्टिक के पैकेट में भरा जा रहा (fake tata salt factory in faridabad) था. मौके पर गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राधा स्वामी आश्रम के नजदीक प्लॉट No. 191 के सामने बनाये गए शेड पर बाहर कोई बोर्ड लगा हुआ नही मिला.
बता दें कि इस शेड के अंदर नमक के कट्टे खुले और पैकिंग करके रखे मिले हैं. मौके पर मिले मजदूरों से जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने पूछताछ की तो मजदूरों ने बताया कि यहां पर बल्लभगढ़ में रहने वाले कपिल मित्तल द्वारा नकली टाटा नमक की पैकिंग कराई जाती है और केके ट्रेडर्स के नाम से फर्म चलाई जा रही है.
इस दौरान मौके से अलग-अलग कट्टो में करीब 245 क्विंटल नमक रखा हुआ मिला. मौके पर टाटा नमक की एक-एक किलो की पैकिंग को 91 कट्टों में पैक किया गया था. 3 मशीन लगाई हुई मिली जिनसे नमक की पैकिंग की जा रही थी. नमक के पैकेट पर लगे बैच नम्बर से मिलान करने पर पता करनाल का पाया गया.
वहीं इसकी पैकिंग फरीदाबाद में की जा रही थी. मौके पर टाटा सॉल्ट नमक और फेना सर्फ के रोल भी बरामद हुए हैं. इस सम्बंध में KK ट्रेंड्स के मालिक कपिल मित्तल के खिलाफ थाना डबुआ फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद मे सीएम फ्लाइंग की टीम ने नकली घी और नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की थी.