फरीदाबाद: हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती के लिए हो रहे सीईटी एग्जाम के दूसरे दिन भी छात्र खुश नजर आए. एग्जाम दो दिन का था और ऐसे में जो छात्र दूर से आए थे, उनके ठहरने की व्यवस्था भी सही तरीके से की गई थी. वहीं, एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से कुछ छात्रों को परेशानी भी हुई, लेकिन इसका भी समाधान स्कूल प्रशासन की ओर से किया गया था. स्कूल प्रशासन ने परीक्षार्थियों के रुकने की पूरी व्यवस्था की गई थी.
हालांकि अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, क्योंकि प्रशासन की ओर से बसों के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. कुछ छात्र दूर से आए हैं वो रात को ही फरीदाबाद पहुंच गए थे. छात्रों ने बताया कि शनिवार को पहले दिन एग्जाम काफी आसान था, जिसके चलते छात्रों ने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन भी एग्जाम अच्छा होगा. इस बार छात्रों को इस बात की भी खुशी है कि एग्जाम आसानी से पास हो जाएगा. छात्रों ने प्रदेश सरकार की ओर से किए गए इंतजामों की भी सराहना की है.
दरअसल, फरीदाबाद में मुरारी लाल पब्लिक स्कूल पर ग्रुप डी के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया है. ऐसे में इस एग्जाम सेंटर पर जहां अलग-अलग जिले अलग-अलग राज्यों के छात्र पहुंच रहे हैं. वहीं फरीदाबाद के कई छात्रों का सेंटर भी जिले में ही रखा गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है कि छात्रों के लिए बसों का प्रबंध किया गया है.
फरीदाबाद के छात्रों का ग्रुप डी के लिए परीक्षा केंद्र भी फरीदाबाद के अलग-अलग स्कूलों में पड़ा है. छात्र-छात्राएं अपने पेरेंट्स के साथ एग्जाम सेंटर तक पहुंच रहे हैं. जिनको आने में भी कोई असुविधा नहीं हो रही है. गौरतलब है कि यह छात्र फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं. फरीदाबाद के अलग-अलग जगह से एग्जाम सेंटर पर पहुंच रहे हैं. हालांकि छात्रों ने यह भी कहा कि फरीदाबाद की सड़कों को पूरी तरह से खोद दिया गया है. ऐसे में दिक्कतें तो आ रही है, लेकिन खुशी इस बात की है कि हमें दूसरे जिले में एग्जाम देने के लिए नहीं जाना पड़ा. हमारा सेंटर होम डिस्ट्रिक्ट में पड़ने से हम काफी खुशी है.