फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंत्री बनने के बाद एक्शन में आ गए हैं. मूलचंद शर्मा एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं. इसी क्रम में मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में अवैध रूप से चल रही बसों के खिलाफ अभियान चलाया.
यात्रियों को नहीं मिल रहा पानी
अपनी औचक छापेमारी में उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम भारत भूषण गोगिया को ड्यूटी से नदारद पाया. उन्होंने जीटी रोड और आसपास की सड़कों पर दौड़ रही अवैध बसों को तुरंत इंपाउंड कराया. मंत्री ने जब पीने के पानी की टंकियों को चेक किया तो पता चला कि वहां यात्रियों के लिए पीने का पानी तक नहीं मिला रहा है.
अधिकारियों को लगाई फटकार
बता दें कि इन अवैध बसों पर किसी तरह के कोई वैध कागजात नहींं थे. मंत्री ने अधिकारियों को ऐसी सभी बसें तुरंत बंद करवाने की हिदायत दी. साथ ही अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. मंत्री ने काम काज का जायजा भी लिया और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली.
ये भी पढ़ें:-अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: प्रदेशभर के दिव्यांग बच्चों की कलाकृतियां बनी आकर्षण का केंद्र
परिवहन मंत्री ने की छापेमारी
बल्लभगढ़ के नेशनल हाईवे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अवैध रूप से चल रही बसों को रुकवा कर उनसे पूछताछ की. कागजात ना पाए जाने पर मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ऐसी बसों को तुरंत इंपाउंड करने के आदेश भी दिए. इसके बाद कैबिनेट मंत्री हरियाणा रोडवेज के डिपो में छापा मारने पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों की काफी लापरवाही को भी देखा.