ETV Bharat / state

बूथ नं- 88 के बाद 87 पर लगा कैप्चरिंग का आरोप, धरने पर बैठी महिलाएं - booth capture in faridabad at boot 87

असावटी के पोलिंग बूथ नंबर 87 से विवाद सामने आया है. यहां महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. महिलाओं ने यहां बूथ नंबर 88 की तरह कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.

वोटिंग में धांधली को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं
author img

By

Published : May 15, 2019, 2:28 PM IST

फरीदाबाद: बूथ नंबर 88 का विवाद सुलझा नहीं कि बूथ नंबर 87 से भी बूथ कैप्चरिंग का मामले सामने आगया. बूथ नंबर 87 की महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनको वोट डालने नहीं दिया गया है.

बूथ पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था. इस बूथ पर जबरन वोट डाले गए हैं. यहां कई लोगों के वोट डाले बिना ही उनके वोट दबंगो ने डाल दिए. महिलाओं का ये भी कहना है कि उनका वोट उनकी बिना मर्जी के ही किसी अन्य को डाल दिया गया है.

इस पर मतदाताओं ने चुनाव आयोग से अपील की है कि उनके बूथ नंबर 87 पर भी री-पोलिंग करवाई जाए ताकि मत का अपने अनुसार प्रयोग कर सकें.

वोटिंग में धांधली को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

इस शिकायत के बाद जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें मतदान केंद्र 87 पर भी पुनर्मतदान करवाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इस पर कोई भी सबूत नहीं दिया गया है.

फरीदाबाद: बूथ नंबर 88 का विवाद सुलझा नहीं कि बूथ नंबर 87 से भी बूथ कैप्चरिंग का मामले सामने आगया. बूथ नंबर 87 की महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनको वोट डालने नहीं दिया गया है.

बूथ पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था. इस बूथ पर जबरन वोट डाले गए हैं. यहां कई लोगों के वोट डाले बिना ही उनके वोट दबंगो ने डाल दिए. महिलाओं का ये भी कहना है कि उनका वोट उनकी बिना मर्जी के ही किसी अन्य को डाल दिया गया है.

इस पर मतदाताओं ने चुनाव आयोग से अपील की है कि उनके बूथ नंबर 87 पर भी री-पोलिंग करवाई जाए ताकि मत का अपने अनुसार प्रयोग कर सकें.

वोटिंग में धांधली को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

इस शिकायत के बाद जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें मतदान केंद्र 87 पर भी पुनर्मतदान करवाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इस पर कोई भी सबूत नहीं दिया गया है.

स्टोरी । बूथ नंबर 88 के बाद अब 87 के मतदाता भी आए सामने, कहा उनके बूथ पर भी था दबंगों का कब्जा,  किसी के बिन डाले ही डर गया वोट तो किसी के सामने ही जबरन किसी और ने डाला वोट। 




एंकर। फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के गांव असावटी का पोलिंग बूथ सवालों के घेरे में फंसा हुआ है, 12 मई को बूथ नंबर 88 पर पोलिंग एजेंट की बार बार दखलंदाजी करने की वीडियो वायरल हुई थी। जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पीठासीन अधिकारी अमित अत्री को निलंबित कर दिया और नवनियुक्त जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग की निगरानी में 19 मई को री पोलिंग करवाने का फैसला लिया है, मगर इस गांव के बूथ नंबर 87 का भी मामला सामने आया है ग्रामीण मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि बूथ नंबर 87 पर दबंगों ने कब्जा किया और जबरन उन लोगों की वोट हैं खुद ही डाल दी। इस मामले को लेकर अब बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने जिला उपायुक्त को शिकायत सौंप दी है और मतदान केंद्र 87 पर भी फिर से री पोलिंग करवाने की मांग की है।

वीओ। असावटी के मतदान केंद्र 88 पर पुनर्मतदान का फैसला होते हैं अब गांव के दर्जनों महिला और पुरुष मतदाता खुलकर सामने आ गए हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि सिर्फ 88 नंबर बूथ पर ही कब्जा नहीं हुआ था साथ ही 87 नंबर बूथ पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया था । जहां जब मतदाता अपना वोट डालने पहुंचे तो कुछ लोगों का वोट पहले से ही डल चुका था तो वही कुछ लोगों की उंगली पर स्याही लगाने के बाद उनका वोट उन्हें नहीं डालने दिया और वोट पर कब्जा किए हुए दबंगों ने उन्हीं के सामने उनकी बिना मर्जी के उनका वोट डाला । यह आरोप एक या दो मतदाताओं ने नहीं बल्कि करीब 2 दर्जन से ज्यादा मतदाताओं ने लगाया है इतना ही नहीं इन मतदाताओं ने उन दबंगों के नाम भी बताए हैं जिन्होंने बूथ को पूरी तरह से कैप्चर किया हुआ था, इसलिए  सभी मतदाताओं ने  चुनाव आयोग से अपील की है कि  उनके बूथ नंबर  87 पर भी  री पोलिंग करवाई जाए ताकि वह अपने मत का अपने अनुसार  प्रयोग कर सकें ।

बाइट। पीड़ित मतदाता

वहीं इन मतदाताओं की आवाज सुनने के बाद गांव में पहुंचे बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने सीधा भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से भाजपा के एजेंटों ने मतदाताओं का हक छीना है जिसको लेकर उन्होंने नवनियुक्त जिला उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग को मतदान केंद्र नंबर 87 पर री पोलिंग करने की शिकायत की है।

बाइट। मनधीर सिंह मान , बसपा उम्मीदवार।

इस शिकायत के बाद जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनियुक्त अशोक गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें मतदान केंद्र 87 पर भी पुनर्मतदान करवाने की शिकायत मिली है जिसकी जांच कर रहे हैं उसके बाद फैसला लिया जाए।

बाइट । अशोक गर्ग जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद।

कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने नव नियुक्त ज़िला उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी से पोलिंग के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर मुलाकात की। मिलने के उपरांत पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चुनावों में कई जगह ज़बरदस्ती वोट डालने की शिकायतें नए चुनाव अधिकारी अशोक कुमार गर्ग से की हैं । 
उनका कहना है कि सरकार एवं निर्वाचन आयोग ने उनकी शिकायतों को जायज़ मानते हुए ज़िला उपायुक्त को तो बदल दिया परंतु पुलिस आयुक्त के ख़िलाफ़ कोई करवाई नहीं की , जबकि बूथ कैप्चरिंग व ज़बरन वोट डालने की समस्त करवाई पुलिस  संरक्षण में की गई । उन्होंने कहा कि केवल अधिकारियो का तबादला कोई सज़ा नहीं है अपितु उनके ख़िलाफ़ सख़्त करवाई करनी चाहिए । 
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग तक जाएँगे और ज़रूरत पड़ी तो जन आंदोलन भी करेंगे ।

बाइट। अवतार भड़ाना, कांग्रेस उम्मीदवार। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.