फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ में कारों से बैट्री चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का है. जहां चोर लग्जरी कार में सवार होकर आए और कॉलोनी की सैकड़ों गाड़ियों की बैट्रियों पर हाथ साफ कर लिए. चोरी की सारी घटनाएं पास के लगे शोरुम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित कपिल गोयल बताते हैं कि पिछले दो माह में दूसरी बार उनकी कार से बैट्री चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि कॅालोनी के कई कारों से बैट्री चोरी हुई है.
पुलिस जांच अधिकारी रामवीर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.