फरीदाबाद: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है. बबीता फोगाट पर आरोप लगते रहे हैं कि वो किसानों की खिलाफत करती हैं. इसी सवाल के जवाब में हरियाणा महिला विकास निगम की चेयर पर्सन बबीता फोगाट का कहना है कि उन्होंने किसानों की कभी खिलाफत नहीं की. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही किसान हित से जुड़ी रही हूं.
तिरंगा यात्रा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब हमने तिरंगा यात्रा निकाली तो खुद किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर उनकी यात्रा में शामिल हुए. बबीता फोगाट ने कहा कि कुछ लोग किसानों की आड़ में अपनी राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं, लेकिन इसमें वओ कामयाब नहीं होंगे. करनाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बबीता ने कहा कि सरकार मामले की जांच करा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि किसान आंदोलन पर दिए बयानों को लेकर अक्सर बबीता फोगाट सुर्खियों में रहती हैं. उनके बयान को लेकर किसानों में रोष तो होता ही है. इसके साथ खुद उनकी खाप फोगाट में आलोचना भी हुई है. अब बबीता फोगाट के सुर बदले हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीरवार को बबीता फोगाट फरीदाबाद पहुंची. यहां उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना के तहत चेक वितरित किए. बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.