फरीदाबादः लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के बीच वोटिंग के दिन भी अदावत जारी है. अवतार सिंह भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की हैं.
भड़ाना ने गुर्जर पर वोटर स्लिप पर अपनी पार्टी की उपलब्धियां छपवाने का आरोप लगाया है. भड़ाना ने गुर्जर पर ऐसे करीब 20 लाख पर्चियां छपवाने का आरोप लगाया है और निर्वाचन आयोग से कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.