ETV Bharat / state

हरियाणाः गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस को आरोपी के परिजनों ने पीटा, बदमाश को भी छुड़ाया

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को एक बदमाश को पकड़ना उस समय भारी पड़ गया जब बदमाश के परिजनों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग तक की गई. इस घटना में क्राइम ब्रांच के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

attack on police faridabad
attack on police faridabad
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:31 PM IST

फरीदाबाद: गांव कुरैशीपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाश के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में क्राइम ब्रांच के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. क्राइम ब्रांच की टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. इस मामले में क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस के द्वारा जून महीने में सोने की चेन की लूट के मामले में आरोपी मुस्तकीम को उसके गांव फतेहपुरतगा से गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया था कि उसने चेन अपने गांव के रहने वाले इरफान को बेच रखी है. आरोपी मुस्तकीन की निशानदेही पर आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी इरफान ने पूछताछ में बताया कि उसने चेन गांव कुरैशीपुर निवासी जब्बार पुत्र जाकिर और उसके दोस्त को बेच दी थी.

लाठी डंडों से किया पुलिस पर हमला

क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी आरोपी इरफान को लेकर थाना धौज पहुंचे. वहां से सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, सिपाही रामपाल, सिपाही सुरेन्द्र सिंह गांव कुरैशीपुर में बदमाश जब्बार के घर पर रेड डालने गए. पुलिस टीम ने जब्बार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब्बार के परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस टीम से हाथापाई करने लगे. शोर सुनकर आस पड़ोस व जब्बार के परिवार के अन्य लोग लाठी डंडे लेकर आ गए.

आरोपी जब्बार ने तमंचा निकालकर किया फायर

लाेगों ने एकजुट होकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. कई महिलाएं व पुरुष पुलिस पर पथराव कर आरोपी जब्बार को छुड़ाकर ले गए. इसके बाद बदमाश जब्बार अपने कमरे में घुस गया और वहां से तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे. एएसआई तुषाकांत ने बताया कि आरोपी जब्बार, उसके परिवार वालों और पड़ोसियों के हमले में एक तीनों पुलिसकर्मियों को कई जगह चोट लगी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में निर्माणाधीन मकान के बंद कमरे से 2 क्विंटल 80 किलो ग्राम गांजा बरामद, जानें कैसे हुआ खुलासा

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने में शमीम लंगड़ा और पलवल निवासी कृष्णा भी शामिल था. इन सभी ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला करके आरोपी जब्बार को छुड़वा लिया और इरफान को भी पुलिस से छुड़वाने की कोशिश की थी. एएसआई की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. धौज पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सब पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाइक सवार युवक ने की पूर्व सरपंच पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

फरीदाबाद: गांव कुरैशीपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाश के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में क्राइम ब्रांच के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. क्राइम ब्रांच की टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. इस मामले में क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस के द्वारा जून महीने में सोने की चेन की लूट के मामले में आरोपी मुस्तकीम को उसके गांव फतेहपुरतगा से गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया था कि उसने चेन अपने गांव के रहने वाले इरफान को बेच रखी है. आरोपी मुस्तकीन की निशानदेही पर आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी इरफान ने पूछताछ में बताया कि उसने चेन गांव कुरैशीपुर निवासी जब्बार पुत्र जाकिर और उसके दोस्त को बेच दी थी.

लाठी डंडों से किया पुलिस पर हमला

क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी आरोपी इरफान को लेकर थाना धौज पहुंचे. वहां से सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, सिपाही रामपाल, सिपाही सुरेन्द्र सिंह गांव कुरैशीपुर में बदमाश जब्बार के घर पर रेड डालने गए. पुलिस टीम ने जब्बार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब्बार के परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस टीम से हाथापाई करने लगे. शोर सुनकर आस पड़ोस व जब्बार के परिवार के अन्य लोग लाठी डंडे लेकर आ गए.

आरोपी जब्बार ने तमंचा निकालकर किया फायर

लाेगों ने एकजुट होकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. कई महिलाएं व पुरुष पुलिस पर पथराव कर आरोपी जब्बार को छुड़ाकर ले गए. इसके बाद बदमाश जब्बार अपने कमरे में घुस गया और वहां से तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे. एएसआई तुषाकांत ने बताया कि आरोपी जब्बार, उसके परिवार वालों और पड़ोसियों के हमले में एक तीनों पुलिसकर्मियों को कई जगह चोट लगी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में निर्माणाधीन मकान के बंद कमरे से 2 क्विंटल 80 किलो ग्राम गांजा बरामद, जानें कैसे हुआ खुलासा

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने में शमीम लंगड़ा और पलवल निवासी कृष्णा भी शामिल था. इन सभी ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला करके आरोपी जब्बार को छुड़वा लिया और इरफान को भी पुलिस से छुड़वाने की कोशिश की थी. एएसआई की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. धौज पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सब पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाइक सवार युवक ने की पूर्व सरपंच पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.