फरीदाबाद: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस 2023 को लेकर पूरे देश में पुलिस प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद रहा. राष्ट्रीय पर्व पर किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए सारे इंतजाम किए गए. बता दें कि राष्ट्रीय पर्व पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है कि कोई देशद्रोही ताकतें इस महापर्व में बाधा ना डालें, कोई भी विदेशी शक्तियां हम पर नजर उठाकर ना देखें, किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए सारी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहती हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर भी दोनों राज्यों की पुलिस यानी हरियाणा दिल्ली पुलिस को पूरी मुस्तैदी से तैनात किया गया. बता दें कि दिल्ली से सटा हुआ राज्य हरियाणा है. ऐसे में दिल्ली हरियाणा की पुलिस की जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ जाती है. देर रात के समय जब ईटीवी भारत की टीम ने मौके का जायजा लिया तो दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर दोनों राज्यों के पुलिस मुस्तैदी से खड़े नजर आए.
खासतौर पर हरियाणा पुलिस की बात करें तो यहां पुलिस की ओर से एक-एक गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. वहीं दिल्ली पुलिस भी गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. हालांकि हरियाणा और दिल्ली पुलिस एक दूसरे से तकरीबन 20 से 25 मीटर की दूरी पर खड़े थे और इतनी सर्दी के बावजूद भी पुलिस अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे. सभी देश प्रेम में ओत-प्रोत भी नजर आए.
यह भी पढ़ें-74th Republic Day 2023 : भारतीय फील्ड गन से दी जाएगी सलामी, परेड में हिस्सा लेगी मिस्र की सेना
गौरतलब है कि जहां लोग गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं. वहीं हमारे फौजी बॉर्डर पर और पुलिस देश के अंदर मुस्तैदी से डटे हुए हैं. आजादी के इस उत्सव में पूरा देश आजादी के रंग में रंग जाता है. वहीं हमारी सुरक्षा में तैनात चाहे वह फौज हो, पुलिस हो या फिर सुरक्षा एजेंसियां उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.