फरीदाबाद: जेजेपी प्रमुख डॉ अजय चौटाला रिहा होने के बाद आज पहली बार फरीदाबाद पहुंचे. गुरुग्राम - फरीदाबाद रोड पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इसके बाद वे मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए चौटाला ने राम रहीम को पैरोल और जेड प्लस सुरक्षा देने के सवाल पर उन्होंने कहा की यह सरकार का काम है. तीन साल बाद कैदी को परोल दी जाती है. यह उसका हक भी है.
वहीं उन्होंने जेड प्लस सुरक्षा को लेकर कहा की यदि किसी की जान को खतरा हो तो सुरक्षा दी जा सकती है क्योंकि कैदियों को भी सुरक्षा देने का प्रावधान है. एक कैदी भी आम नागरिक होता है. इसके अलावा डॉ अजय चौटाला पार्टी के नगर निमम चुनाव के लड़ने पर कहा कि अब वह हर तरह की परेशानियों से मुक्त हो गए हैं. अब लोगों के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 10 महीने पहले पैदा हुई पार्टी को हरियाणा प्रदेश की जनता ने साढ़े 17 फीसदी वोटों के साथ 10 सीटें देने का काम किया था. अब पार्टी का लक्ष्य 51 फीसदी तक ले जाने का टारगेट है. उन्होंने साफ किया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी और यह चुनाव सिंबल पर होंगे. अजय चौटाला ने कहा कि निरंतर प्रयासों से पार्टी का कुनबा बढ़ाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP