फरीदाबाद: दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. महिला का चेहरा 35% तक जल चुका है. फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी पति अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला फरीदाबाद के थाना पल्ला एरिया की हरकेश कॉलोनी का रहने वाला है.
पीड़ित महिला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है जहां पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की. महिला अभी किसी से बातचीत करने की हालत में नहीं है. महिला के पड़ोसी ने दिल्ली महिला आयोग को घटना की सूचना दी और वही महिला को दिल्ली लेकर आए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: शादी के डेढ़ साल बाद पति ने पत्नी को छोड़ा, अब पीड़िता काट रही थाने के चक्कर
वहीं पीड़ित महिला के भाई इम्तियाज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह माड़ीपुर, मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है और पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रहा है. बहन की शादी फरीदाबाद की हरकेश कॉलोनी के रहने वाले अब्दुल कादिर के साथ की थी. शादी के महज कुछ दिन बाद ही आरोपी पति उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और अपने लिए महिला के मायके से सोने की चेन व हाथ के लिए सोने का ब्रेसलेट लाने की मांग करने लगा.
आज सूचना प्राप्त हुई कि महिला के पति ने दहेज संबंधित इसी झगड़े के चलते उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया है. जिससे वह झुलस गई है. दिल्ली महिला आयोग ने हरियाणा पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने अपनी एक टीम अस्पताल भेजी है. पीडित़ा के भाई की शिकायत पर थाना पल्ला में आरोपी के खिलाफ तेजाब फेंकने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी पति को काबू कर लिया है, पूछताछ जा रही है.
ये भी पढ़ें- दहेज के लोभियों ने 4 साल में पांचवी बार बहू को घर से बाहर निकाला! पुलिस ने किया केस दर्ज