फरीदाबाद: इनेलो नेता अभय चौटाला शनिवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर एक सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अभय चौटाला ने जानकारी दी है कि वो जल्द ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रचार (Abhay Chautala In Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए नजर आएंगे. वह यहां पर समाजवादी पार्टी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
अभय चौटाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी से उनका पुराना रिश्ता रहा है. अभय चौटाला ने कहा कि यूपी चुनाव में (Abhay Chautala In Uttar Pradesh Assembly Election) इस रिश्ते को निभाने की बेहद जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता भूली नहीं है कि किस तरह से तानाशाही चला कर उनके ऊपर अत्याचार किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है उसका बदला इस बार के चुनाव में जनता वोट देकर लेगी.
उन्होंने कहा कि उनका यूपी में जाना है इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि यूपी में बड़ी संख्या में किसान रहते हैं. सरकार को बनाने में किसानों का एक अहम योगदान रहता है. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा किसानों के साथ हुए धोखे का है. किसान पिछले 1 साल से अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए थे और जिस तरह से इस एक साल में उनके ऊपर अत्याचार किए गए. उसे यूपी के किसान अछूते नहीं रहे हैं.
ये पढ़ें- भाकियू ने मास्क को लेकर चालान काटने का किया विरोध, चालान बंद नहीं करने पर किसान करेंगे आंदोलन
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP