फरीदाबादः मंगलवार सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम कैनाल में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नहर में तैरता शव देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
नहर में तैरता मिला शव
फरीदाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरुग्राम कैनाल में तैर रहे एक शव को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक ने काले रंग के कपड़े पहने हुए है. जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टल के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है.
हत्या की आशंका
वहीं मामले को लेकर बलवीर सिंह ने कहा कि मृतक का शव नहर में तैरता मिला है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मामला हत्या का हो सकता है. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने शव को नहर में देखा और तुंरत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की साफ तस्वीर सबके सामने होगी.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी पर चलाई गोली, दिनदहाड़े लूटे दो लाख रुपये
बता दें कि इससे पहले भी इलाके में इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर ये हत्या का मामला है तो पुलिस की नाक तले सरेआम बदमाश ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को इसकी जानकारी भी नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों में भी लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर खौफ का माहौल पैदा हो गया है.