फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद में आने वाले 40 वार्ड के लिए जिला उपायुक्त की तरफ से नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. इन सभी जिला स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं. सभी अधिकारी अपने-अपने वार्ड में जाकर वहां की समस्याओं का निपटारा करने के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट भी सौपेंगे.
जिला उपायुक्त यशपाल यादव की मानें तो ये सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड में 10 तरह के विकास से संबंधित कार्य करवाने में मदद करेंगे. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड की हर महीने जिला उपायुक्त कार्यालय में एक रिपोर्ट सौपेंगे. सभी नोडल अधिकारियों को ये रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देनी होगी.
ये भी पढ़ें- ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
जिला उपायुक्त यशपाल यादव का कहना है कि इन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने का मकसद सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की निगरानी के साथ-साथ समाज के लोगों को जोड़कर वहां की समस्याओं को निपटाने का है. अधिकारियों द्वारा कार्यालय में दी जाने वाली रिपोर्ट को संबंधित विभागों तक भेजा जाएगा और फिर उनसे एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मंगाई जाएगी.