चरखी दादरी: जिले के गांव काकड़ोली सरदारा निवासी रणबीर उर्फ मुन्ना पर गाड़ियों पर सवार होकर आए करीब दर्जनभर लोगों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे रोहतक के पीजीआई हॅास्पिटल रेफर किया गया जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई.
सुबह परिजन शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. परिजनों ने हंगामा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत करवाया गया.
बता दें कि मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को गांव के ही कुछ लोगों ने उसके भाई को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. जिसकी रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की इस मामले में उनका पुलिस के प्रति रोष है इस मामले में पुलिस द्वारा हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. और आरोपियों की गिरफ्तारी के ठोस प्रयास किए जा रहें है..