दिल्ली/चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय रेसलर बबीता फोगाट ने अपना सियासी सफर शुरू कर दिया. उन्होंने सोमवार को अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट बीजेपी में शामिल हो गए.
हाल ही में किया था बीजेपी का समर्थन
हाल ही में बबीता ने अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बीजेपी के फैसले का समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा पाकिस्तान पर तंज कसा था. उन्होंने लिखा था कि 'एक और बड़ी खबर- पंक्चर वाले ने MRF के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए'. इसके साथ ही कश्मीरी लड़कियों पर दिए सीएम मनोहर लाल के बयान का भी बबीता फोगाट समर्थन करते दिखाई दी थी.
-
गलत अफवाह फैलाकर हरियाणा को बदनाम करने की कोशिश ना की जाए https://t.co/v8GpksPDVl
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गलत अफवाह फैलाकर हरियाणा को बदनाम करने की कोशिश ना की जाए https://t.co/v8GpksPDVl
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 10, 2019गलत अफवाह फैलाकर हरियाणा को बदनाम करने की कोशिश ना की जाए https://t.co/v8GpksPDVl
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 10, 2019
कौन है बबीता फोगाट ?
बबीता फोगाट हरियाणा ही नहीं बल्कि देश की जानी मानी पहलवान हैं और द्रोणाचार्य अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. बबीता फोगाट साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के 51 किलोग्राम महिला रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने 2012 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके बाद बबीता ने कई गोल्ड मेडल जीते.
'दंगल गर्ल' पर बनी है दंगल फिल्म
बबीता और उनकी बहन गीता फोगाट के जीवन संघर्ष पर दंगल फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में आमीर खान ने उनके पिता महावीर फोगाट के पिता का रोल निभाया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
जेजेपी से महावीर फोगाट ने दिया इस्तीफा
वहीं अगर बात करें बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट की तो बीजेपी ज्वाइन करने से पहले महावीर फोगाट ने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ज्वाइन की थी और उन्हें जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था. अब उन्होंने जेजेपी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की है. वहीं जेजेपी ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.