चरखी दादरी: कोरोना काल में करवा चौथ का पावन पर्व बुधवार को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. जो महिलाएं करवा चौथ से पहले मेहंदी नहीं लगवा पाईं, वो आज बाजार जाकर मेहंदी लगा रही हैं.
करवा चौथ आते ही बाजार में तरह-तरह की आकर्षक डिजाइन की मेहंदी लगाने वाले डिजाइनर्स के व्यापार को तो मानो इस समय संजीवनी ही मिल गई हो. मेहंदी लगाने वाले दुकानदार महिलाओं को केटलॉग से डिजाइन दिखाकर मेहंदी लगा रहे हैं.
डिजाइनर्स का कहना है कि इस बार लॉकडाउन होने के कारण कमाई नहीं हो पाई थी, लेकिन करवा चौथ पर हो रही दुकानदारी से हमारी दीपावली रोशन होने की उम्मीद जागी है.
ये भी पढ़िए: करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार
मेहंदी लगाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि पुराने समय से चली आ रही परंपरा के तहत वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं. वो पूरे साजो श्रृंगार के साथ सुबह से रात तक बिना कुछ खाएं पिए इस व्रत को रखती हैं और देर रात चांद निकलने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को पूरा करती हैं.