चरखी दादरी: इंदिरा कैनाल से किसानों द्वारा अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन करके मोटर द्वारा नहरी पानी की चोरी की जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों पर बिजली निगम और सिंचाई विभाग ने संज्ञान लेते हुए छापेमारी अभियान चलाया.
सिंचाई विभाग ने की छापेमारी
सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक कुमार की अगुवाई में दोनों विभागों की टीम ने गांव रावलधी, मिसरी, मिर्च और खातीवास क्षेत्रों में छापेमारी की गई. इस दौरान किसानों द्वारा कैनाल पर लगाए गए करीब 400 पाइप और बिजली की मोटरें जब्त कीं.
ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड
टीम ने दिए एफआईआर के आदेश
हालांकि टीम की कार्रवाई की सूचना मिलने पर किसान मौके से फरार हो गए. टीम ने जब्त सामान को पुलिस के सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करवाने की सिफारिश की है. वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पानी चोरी करने वाले सामान बरामद किए हैं. इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा.