ETV Bharat / state

बिजली किल्लत से परेशान गांव वालों ने काटा बवाल, पावर हाउस पर जड़ा ताला - Haryana Latest News

चरखीदादरी के छपार गांव में सोमवार को गांव वालों ने बिजली निगम के दफ्तर पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों की मानें तो पिछले एक महीने से बिजली कटौती से परेशान हैं. जिससे परेशान होकर उन्हें ये रास्ता अख्तियार करना पड़ा.

lock on power house in Charkhi Dadri
पावर हाउस के गेट पर ताला जड़ती महिलाएं.
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 3:09 PM IST

चरखी दादरी: गांव में बिजली होने के बाद भी तपती गर्मी के बीच गांव वालों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. ये हाल पिछले करीब एक महीने से है. सोमवार को बिजली किल्लत से परेशान छपार गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं की अगुवाई में लोगों ने बिजली निगम के दफ्तर के बाहर जमकर बवाल काटते हुए गेट पर ताला जड़ दिया.

गांव वालों ने बिजली कर्मचारियों को बाहर खड़ा करते हुए रोष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं मिल पा रही है. गर्मी के मौसम में दिनभर बिजली गायब रहती है. रात को भी बिजली की कटौती से गांव वाले खासे परेशान हैं. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते. गांव वालों ने सरकार को चेतावनी दी कि समाधान होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के फोन पर मिले आश्वासन पर गाव वालों ने ताला खोला.

बिजली किल्लत से परेशान गांव वालों ने काटा बवाल, पावर हाउस पर जड़ा ताला

बता दें कि दक्षिण हरियाणा में इस समय 43 डिग्री तापमान चल रहा है. तपती गर्मी से लोग खासे परेशान हैं. वहीं दिनभर बिजली नहीं आने से परेशानी ज्यादा बढ़ रही है. गांव की महिला कृष्णा ने बताया कि भयंकर गर्मी के बीच दिनभर बिजली नहीं आने से जहां हम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उनके दैनिक कार्य भी बाधित हो रहे हैं. गांव में पावर हाउस होने के बाद भी 16 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. दिनभर तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते और रात को भी लगातार कट लगते हैं. अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन पावर हाउस पर ताला जड़ना पड़ा. अब वे समाधान होने तक संघर्ष जारी रखेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: गांव में बिजली होने के बाद भी तपती गर्मी के बीच गांव वालों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. ये हाल पिछले करीब एक महीने से है. सोमवार को बिजली किल्लत से परेशान छपार गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं की अगुवाई में लोगों ने बिजली निगम के दफ्तर के बाहर जमकर बवाल काटते हुए गेट पर ताला जड़ दिया.

गांव वालों ने बिजली कर्मचारियों को बाहर खड़ा करते हुए रोष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं मिल पा रही है. गर्मी के मौसम में दिनभर बिजली गायब रहती है. रात को भी बिजली की कटौती से गांव वाले खासे परेशान हैं. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते. गांव वालों ने सरकार को चेतावनी दी कि समाधान होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के फोन पर मिले आश्वासन पर गाव वालों ने ताला खोला.

बिजली किल्लत से परेशान गांव वालों ने काटा बवाल, पावर हाउस पर जड़ा ताला

बता दें कि दक्षिण हरियाणा में इस समय 43 डिग्री तापमान चल रहा है. तपती गर्मी से लोग खासे परेशान हैं. वहीं दिनभर बिजली नहीं आने से परेशानी ज्यादा बढ़ रही है. गांव की महिला कृष्णा ने बताया कि भयंकर गर्मी के बीच दिनभर बिजली नहीं आने से जहां हम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उनके दैनिक कार्य भी बाधित हो रहे हैं. गांव में पावर हाउस होने के बाद भी 16 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. दिनभर तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते और रात को भी लगातार कट लगते हैं. अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन पावर हाउस पर ताला जड़ना पड़ा. अब वे समाधान होने तक संघर्ष जारी रखेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 11, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.