चरखी दादरी: भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जांबाजों को श्रद्धांजलि देने दिल्ली से चली विजय दिवस मशाल चरखी दादरी के रोज गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची. इस मौके पर हिसार से सेना के वरिष्ठ अधिकारी विजय दिवस मशाल को लेकर पहुंचे थे.इस दौरान 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों और देश पर कुर्बान हुए अन्य अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.
उल्लखेनीय है कि पूरे देशभर में स्वर्णिम विजय वर्ष जो कि सन 1971 में भारतीय सेना की पाकिस्तान पर जीत के 50वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है. अदम्य साहस का परिचय देकर अपना बलिदान देने वाले अमर जवानों की याद में और उनको नमन स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर को नई दिल्ली में भारतीय सेना को विजय मशाल सौंपी थी.
ये भी पढ़ें: भिवानी पहुंची विजय दिवस मशाल, 1971 की लड़ाई में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
इस दौरान शहीद परिवारों को सम्मानित करते हुए समाजसेवी उमेद पातुवास ने कहा कि ये बहुत ही गर्व का दिन है जो सेना में रहते हुए बेहतर कार्य करने वाले शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया. वो स्वयं भी शहीद के बेटे हैं इसलिए 1971 की लड़ाई में दादरी जिले के शूरवीरों ने अहम भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया है.