ETV Bharat / state

ट्रॉली के नीचे फंसी बाइक के साथ व्यक्ति एक किलोमीटर तक घिसटता गया, हुई मौत

चरखी दादरी में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में किशोर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 5:01 PM IST

charkhi dadri road accident death
charkhi dadri road accident death

चरखी दादरी: बीती रात शहर के कलियाणा मोड के पास एक बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक ट्रॉली के पिछले हिस्से में फंस गई और ट्रैक्टर चालक करीब एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटते ले गया.

हादसे में कलियाणा निवासी किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई है. किशोर की मौत के साथ ही घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया. बुधवार सुबह सदर थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

हादसे में ट्रॉली के नीचे फंसी बाइक एक किलोमीटर तक घिसटती गई, दो की मौत

जानकारी के अनुसार कलियाणा निवासी सोमबीर (37) राजमिस्त्री था, जबकि 16 साल का अंकित उसके साथ काम सीखने जाता था. मंगलवार को वो दोनों बाइक पर सवार होकर काम करने दादरी आए थे. देर रात जब वे बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तो कलियाणा मोड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- कैथल: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

बताया जा रहा है कि हादसे में अंकित ट्रॉली के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक ट्रॉली में फंसने से सोमबीर करीब 600 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया और उससे करीब 400 मीटर आगे जाकर बाइक ट्रैक्टर से अलग हुई. हादसे में गंभीर रूप से घायल सोमबीर को उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया. बुधवार सुबह मृतक सोमबीर के परिजनों के बयान दर्जकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. जांच अधिकारी एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दरिंदगी का शिकार हो रही महिलाएं, पानीपत में दो घंटों में सामने आए 4 रेप केस

चरखी दादरी: बीती रात शहर के कलियाणा मोड के पास एक बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक ट्रॉली के पिछले हिस्से में फंस गई और ट्रैक्टर चालक करीब एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटते ले गया.

हादसे में कलियाणा निवासी किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई है. किशोर की मौत के साथ ही घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया. बुधवार सुबह सदर थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

हादसे में ट्रॉली के नीचे फंसी बाइक एक किलोमीटर तक घिसटती गई, दो की मौत

जानकारी के अनुसार कलियाणा निवासी सोमबीर (37) राजमिस्त्री था, जबकि 16 साल का अंकित उसके साथ काम सीखने जाता था. मंगलवार को वो दोनों बाइक पर सवार होकर काम करने दादरी आए थे. देर रात जब वे बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तो कलियाणा मोड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- कैथल: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

बताया जा रहा है कि हादसे में अंकित ट्रॉली के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक ट्रॉली में फंसने से सोमबीर करीब 600 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया और उससे करीब 400 मीटर आगे जाकर बाइक ट्रैक्टर से अलग हुई. हादसे में गंभीर रूप से घायल सोमबीर को उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया. बुधवार सुबह मृतक सोमबीर के परिजनों के बयान दर्जकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. जांच अधिकारी एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दरिंदगी का शिकार हो रही महिलाएं, पानीपत में दो घंटों में सामने आए 4 रेप केस

Last Updated : Mar 10, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.