चरखी दादरी: दादरी जिले की बाढड़ा और दादरी विधानसभा की ईवीएम मशीनें सुरक्षा के तीन घेरों में रखी गई हैं. परिंदा भी पर ना मार सके, ऐसे सुरक्षा के चाक-चौबंध किए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिन-रात सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है.
24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के लिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. दादरी और बाढड़ा की मतगणना के लिए 14-14 मेज लगाई गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए. डीसी ने बताया कि दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जनता कॉलेज और जेडीकेडी स्कूल में शुरू करवाई जाएगी.
धर्मवीर सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 मेज लगाई जाएंगी. मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन, बेल्ट, अंगोछा, पर्स, पेन जैसी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना
बता दें कि साल 2014 में हरियाणा में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऐतिहासिक 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार हरियाणा में 68.47 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश की जनता ने 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. अब इंतजार बस 24 अक्टूबर का है. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक सूबे की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखी जा रही है.