चरखी दादरी: जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में एलओसी पर शहीद हुए गनर भूपेंद्र चौहान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम्, शहीद भूपेंद्र अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी.
पत्नी और पिता ने भी शहीद को सेल्यूट कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर, बीजेपी नेता सतपाल सांगवान और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सांसद धर्मबीर सिंह ने उनके सम्मान में स्मारक या स्टेडियम बनाने की बात कही. शहीद के छोटे भाई दीपक ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
बता दें कि शनिवार की सुबह बारामूला के हरदोई क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया गया था. जवाबी कार्रवाई में भूपेंद्र चौहान शहीद हो गए थे. बुधवार सुबह शहीद का शव उनके पैतृक गांव बास (रानीला) में लाया गया. जिसके बाद शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि शहीद भूपेंद्र चौहान के दादा और ताऊ भी सेना में रहे हैं. भूपेंद्र ने तीसरी पीढ़ी में देश सेवा की है और गांव का पहले जवान हैं जो देश रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं. शहीद के पिता मलखान सिंह इस दौरान अपने बेटे के खोने के गम में टूट गए हैं. शहीद के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: सुरक्षा के लिए मिला गार्ड मजदूर ने लौटाया, बोला- इससे गोली लगने का डर
शहीद भूपेंद्र सिंह के छोटे भाई दीपक ने बताया कि बड़े भाई की शहादत पर उसे गर्व है. दीपक बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है और वो भी सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है. दीपक ने बताया कि भाई की शहादत के बाद तो उसने सेना में भर्ती होने की ठान ली है. सेना में भर्ती होकर वो अपने बड़े भाई और पिता के सपने को जरूर पूरा करेगा.