ETV Bharat / state

दादरी में सीवर ब्लॉक होने से 250 घरों में घुसा गंदा पानी, अधिकारी दे रहे हैं आश्वासन - दादरी में घरों में घुसा सीवरेज का पानी

दादरी शहर के रविदास नगर, वार्ड 14, चरखी गेट, तिकोना पार्क सहित अधिकांश निचले इलाकों में सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है. जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरने के साथ-साथ घरों में भी पहुंच चुका है

sewage blockage problem in charkhi dadri
दादरी में सीवरेज ब्लॉकेज से हालात हुए खराब
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 2:52 PM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर के कई इलाकों में सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने के कारण गंदा पानी गलियों में भर गया है. जिस वजह से शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि घरों के अंदर तक सीवरेज का गंदा पानी घुसना शुरू हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारी हैं कि सोए बैठे हैं.

गंदे पानी की समस्या से परेशान शहरवासियों ने अधिकारियों पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाया, साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठ जाने की भी चेतावनी दी.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

दादरी में सीवरेज व्यवस्था ठप्प, लोग परेशान
बता दें कि दादरी शहर के रविदास नगर, वार्ड 14, चरखी गेट, तिकोना पार्क सहित अधिकांश नीचले इलाकों में सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है. जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरने के साथ-साथ घरों में भी पहुंच चुका है. शहर में ये समस्या पिछले चार साल से बनी हुई है.

ये भी पढ़िए: पलवल में सीवरेज निर्माण में मिलावटखोरी का आरोप, 'ठेकेदार कर रहा घटिया सामग्री इस्तेमाल'

स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए वो विभाग के जेई से लेकर मंत्री तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या हल नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने से घरों के सामने जलभराव की समस्या बनी हुई है. हालात ये हो गए हैं कि घरों में पानी घुसने लगा है.

250 घर हैं समस्या के शिकार
नगर पार्षद प्रतिनिधि सतबीर चौहान ने कहा कि सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लगभग 250 घरों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जनस्वास्थ्य विभाग सीवरेज समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हम अधिकारियों से लेकर जन स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल के सामने तक समस्या रख चुके हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.

अधिकारी ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
वहीं जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज रोहिल्ला ने फोन पर बताया की गई तो उन्होंने कहा कि सीवरेज ब्लॉकेज खुलवाने के लिए विभाग प्रयासरत है. एक-दो दिन में कर्मचारी भेजकर समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा.

चरखी दादरी: दादरी शहर के कई इलाकों में सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने के कारण गंदा पानी गलियों में भर गया है. जिस वजह से शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि घरों के अंदर तक सीवरेज का गंदा पानी घुसना शुरू हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारी हैं कि सोए बैठे हैं.

गंदे पानी की समस्या से परेशान शहरवासियों ने अधिकारियों पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाया, साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठ जाने की भी चेतावनी दी.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

दादरी में सीवरेज व्यवस्था ठप्प, लोग परेशान
बता दें कि दादरी शहर के रविदास नगर, वार्ड 14, चरखी गेट, तिकोना पार्क सहित अधिकांश नीचले इलाकों में सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है. जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरने के साथ-साथ घरों में भी पहुंच चुका है. शहर में ये समस्या पिछले चार साल से बनी हुई है.

ये भी पढ़िए: पलवल में सीवरेज निर्माण में मिलावटखोरी का आरोप, 'ठेकेदार कर रहा घटिया सामग्री इस्तेमाल'

स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए वो विभाग के जेई से लेकर मंत्री तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या हल नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने से घरों के सामने जलभराव की समस्या बनी हुई है. हालात ये हो गए हैं कि घरों में पानी घुसने लगा है.

250 घर हैं समस्या के शिकार
नगर पार्षद प्रतिनिधि सतबीर चौहान ने कहा कि सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लगभग 250 घरों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जनस्वास्थ्य विभाग सीवरेज समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हम अधिकारियों से लेकर जन स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल के सामने तक समस्या रख चुके हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.

अधिकारी ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
वहीं जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज रोहिल्ला ने फोन पर बताया की गई तो उन्होंने कहा कि सीवरेज ब्लॉकेज खुलवाने के लिए विभाग प्रयासरत है. एक-दो दिन में कर्मचारी भेजकर समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा.

Intro:सीवरेज ब्लाक होने से हालात हुए खराब, गंदे पानी से परेशान हैं शहरवासी
चरखी दादरी। दादरी शहर के कई इलाकों में सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने के कारण गंदा पानी गलियों में भरने से शहरवासी खासे परेशान हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि घरों के अंदर तक सीवर का दूषित पानी पहुंच चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं है। नागरिकों ने अब प्रशासनिक अधिकारियों के द्वार पर पहुंचकर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।Body:बता दें कि दादरी शहर के रविदास नगर, वार्ड 14, चरखी गेट, तिकोना पार्क सहित अधिकांश नीचले इलाकों में सीवर व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरने के साथ-साथ घरों में भी पहुंच चुका है। शहर में यह समस्या पिछले चार वर्ष से बनी हुई है। दूसरी नागरिकों का कहना है कि समस्या का समाधान करवाने के लिए विभाग के जेई से लेकर मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक समस्या हल नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो होने से घरों के सामने जलभराव की समस्या बनी हुई है। लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं। दूषित जलभराव से परेशान लोगों ने प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए दूषित पानी की निकासी का स्थायी समाधान करने की मांग की। लोगों ने बताया कि वे कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सीवर लाइन की सफाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि यह समस्या चार वर्ष पुरानी है, जिसका समाधान विभाग आज तक नहीं कर पाया है।
पार्षद प्रतिनिधि सतबीर चौहान, सोमबीर, अनीता, इंदु व सतेंद्र इत्यादि ने बताया कि दूषित पानी भरा होने से बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। अगर जनस्वास्थ्य विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया तो वे प्रशासन के कार्यालय के बाहर धरना देते हुए भूख हड़ताल पर पर विवश होंगे। लोगों ने बताया कि सीवर लाइनें ब्लॉक होने से बैक मार रही हैं और इसके चलते दूषित पानी सडक़ पर भरा हुआ है।Conclusion:अधिकारी से मंत्री तक लगाई अरदास
नगर पार्षद प्रतिनिधि सतबीर चौहान ने कहा कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लगभग 250 घरों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनस्वास्थ्य विभाग सीवर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हम अधिकारियों से लेकर जन स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल के सामने समस्या रख चुके हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। दलित बस्ती होने के चलते उनके क्षेत्र में समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज रोहिल्ला ने फोन पर बताया कि सीवर ब्लॉकेज खुलवाने के लिए विभाग प्रयासरत है। एक-दो दिन में कर्मचारी भेजकर समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।

बाईट:- इंदु, स्थानीय निवासी
बाईट:- सतबीर चौहान, पार्षद प्रतिनिधि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.